बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है (काईजन तकनीक), One small step can change your life (The Kaizen Way): रॉबर्ट मौरर (Robert Mourer)

एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है (काईजन तकनीक), One small step can change your life (The Kaizen Way): रॉबर्ट मौरर (Robert Mourer)
पुस्तक समीक्षा (Book Review) : One small step can change your life 

लेखक (Author) : रॉबर्ट मौरर (Robert Mourer)
लेखक के बारे में (About Author) :
रॉबर्ट मौरर (Robert Mouser) लेखक, मनोवैज्ञानिक होने के साथ-साथ एक परामर्शदाता संस्था ‘साइंस ऑफ एक्सीलेंस’ के संस्थापक भी हैं। लेखक 'काइजन तकनीकी' को कई सारी संस्थाओं तथा कंपनियों में अपने भाषण के माध्यम से सिखा चुके हैं।
बुक के बारे में (About Book): 
बुक ‘एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है' के अनुसार कायजन तकनीकी के हिसाब से हम छोटे छोटे कदमों को Follow करके हमारी जिंदगी को बदल सकते हैं। हमारा मस्तिष्क छोटे-छोटे परिवर्तन करने के बजाय बड़े परिवर्तन करना चाहता है, लेकिन 'काईजन तकनीकी' के अनुसार अगर हम छोटे कदम उठाएंगे तो सफलता के करीब जल्दी पहुंच पाएंगे।

काईजन = छोटे-छोटे परिवर्तन करके लक्ष्य की तरफ बढ़ना। 
1000 मील की यात्रा भी एक कदम से शुरू होती है। इस काईजन तकनीक से हम गलत आदतों को छोड़ भी सकते हैं और अच्छी आदतों को हमारी दिनचर्या में शामिल भी कर सकते हैं।
 

'काईजन तकनीक' के द्वारा अगर हम अपनी अच्छी आदतों को बनाते हैं तो वह आदत हमेशा के लिए बनी रहती है जैसे : वजन कम करना ,व्यायाम शुरू करना, कोई बुरी आदत छोड़ना, परिवार के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाना, व्यवस्थित रहना आदि।
आज Robert Mourer की पुस्तक 'एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है’ के इस Blog Article में हम सीखेंगे कि 'काईजन तकनीक' को अपनाकर किस तरह से अमीरी की आदतों को पाला जा सकता है। 

बुक ‘एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है’ (काईजन तकनीक), One-small-step-can-change-your-life-The-Kaizen-Way-Robert-Mourer) के द्वारा लिखी गई पुस्तक की समीक्षा और सार हिंदी में 

1. छोटे-छोटे सवाल (Small Questions) :
'काईजन तकनीक' के अनुसार हमें अपने आप से छोटे-छोटे सवाल पूछते रहने चाहिए, जैसे मुझे 1 महीने में कितने पैसे कमाने है? मुझे किस तरीके का काम करना है? मुझे परिवार के साथ किस तरीके से रहना है? ये छोटे-छोटे सवाल हमारे मस्तिष्क में जमा हो जाते हैं और हमारा मस्तिष्क उन्हीं के जैसे काम करने लग जाता है। 
इन तरीकों से हम हमारे मस्तिष्क को Re-Program कर रहे हैं और इस रिप्रोग्रामिंग में हमें समय लगेगा। हमें हमेशा पूछते रहना चाहिए कि वह कौन सा छोटे से छोटा कदम है जिससे मैं मेरे कैरियर, पारिवारिक संबंध या स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता हूं।

2. बेहतर जीवन की सोच (Think About Better Life) : 
इस काईजन तकनीक (The Kaizen Way) में हमें केवल Imagine करना है कि हम हमारा पसंदीदा काम कर रहे हैं।

3. छोटे-छोटे कार्य (Small Working):  
ऐसे कार्यों को सोचना या करना है, जिनमें बहुत कम समय लगता हो या बहुत कम पैसा लगता हो और जिनसे हमारा जीवन बेहतर बन सकता है।

यूट्यूब विडियो देखें: 

4. छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझाइए (Shortout The Small Huddles) : 
 आज अगर हम हमारी छोटी समस्याओं को सुलझा लेंगे तो वे समस्याएं आगे चलकर बड़ा रूप धारण नहीं कर पाएंगी। जिससे भविष्य में होने वाला बड़ा खर्च और समय दोनों की बचत होगी।

5. छोटे पुरस्कार दें (Small Prizes) : 
हमें अपने आप को तथा हमारे साथ काम करने वालों को हमेशा छोटे पुरस्कार देने की आदत डालनी होगी। इसके लिए हम खुद की पीठ थपथपा सकते हैं और दूसरे लोगों को धन्यवाद दे सकते हैं।

अवश्य पढ़ें :

6. छोटे पलों को पहचानिए (Repeat The Happyness) :  
हमें हमारे जीवन के उन पलों को याद करना चाहिए जिनसे हमको, हमारे परिवार वालों को और साथ वालों को अच्छा लगता हो। ऐसे पल हमें बार-बार दोहराने चाहिए।
इस तरह से आज Robert Mourer की पुस्तक 'एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है’ के इस Blog Article में हमने सीखा कि 'कईजन तकनीक' (The Kaizen Way) से हम हमारे व्यक्तिगत जीवन, परिवारिक संबंध, बिज़नस को बहुत बेहतर बना सकते हैं और बड़े लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
 
यदि आप कम समय में बड़ी सफलता पाना चाहते हैं तो आप "Videopreneur - Course Seekhega India" Purchase कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप अपनी Personal Life, Family Relationship, Business को बेहतर बनाना चाहते हैं, अपनी Personal Branding Strong करना चाहते हैं, Social Media पर अपनी छवि बनाना चाहते हैं, अपनी Value बढ़ाना चाहते हैं, अपने Passion को Identify करना चाहते हैं, बोलना सीखना चाहते हैं, Camera Confidence लाना चाहते हैं, Audience बढ़ाना चाहते हैं, Online Business करना चाहते हैं, Offline Business में अपनी Income बढ़ाना चाहते हैं, Sales बढ़ाना चाहते हैं, Marketing में अपनी Skill Develop करना चाहते हैं, Internet के द्वारा अपनी Video Marketing को बढ़ाना चाहते हैं, Active Income और Passive Income दोनों कमाना चाहते हैं, Part Time Income कमाना चाहते हैं, बड़ा Platform बनाना चाहते हैं, अपने Goal को अपनी आत्मा में बसाकर Super Famous होना चाहते हैं और बड़े Reward तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको यह "Videopreneur - Course Seekhega India" जरूर Purchase करना चाहिए।


धन्यवाद!

इस Book को यहाँ से खरीदें – 

एक छोटा सा कदम आपकी जिंदगी बदल सकता है (काईजन तकनीक), One small step can change your life (The Kaizen Way): रॉबर्ट मौरर (Robert Mourer) in Hindi & English

इस Review व Book को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को Share करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा Books कौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं।

ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें