बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कैसे बनाएं? (How to make your personal branding with Social Media)

सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कैसे बनाएं? (How to make your personal branding with Social Media)
दोस्तों नमस्कार! 
क्या आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए Social Media, Prosumer Power & E-Compounding को जानना व इस्तेमाल करना चाहते हैं ?

क्या आपको पैसा कमाना अच्छा लगता है ? 
क्या आप भी अपने परिवार और खुद की खुशियों का जरिया बनना चाहते हैं ?

क्या आप भी पैसा कमाने के साथ-साथ अपने सपनों की जिंदगी जीना चाहते हैं ?
तो मैं आनंद चौधरी मेरे सोशल मीडिया के 6 साल से ज्यादा के एक्सपीरियंस को आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। आज इस Experience का फायदा कई Institutions, Groups, Hospitals, Hotels, Corporates आदि उठा रहे हैं तथा हर फील्ड में लोग Consultancy के साथ अपनी मंजिल की तरफ तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं। यह Blog Article आपकी भी सफल होने में जरूर मदद करेगा।

1. सोशल मीडिया क्या है? (What is Social Media) 
सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि सोशल मीडिया क्या है ?
जब कोई भी अपनी राय या विचार इंटरनेट के द्वारा लोगों के साथ शेयर करता है तो उसे Social Media कहा जाता है। दुनिया की पूरी 8 अरब की जनसंख्या में से लगभग 3 अरब लोग Social Media का उपयोग करते हैं। हर 10 सेकंड में एक नया Social Media User बढ़ जाता है। Social Media पर हमारे विचार Photo, Video, Text या Audio जिस भी रुप में जाते हैं, वे अच्छे होने चाहिए। यदि हमारी Presentation अच्छी होगी तो हमारी Personal Branding भी अच्छी और Positive होगी। अपनी Personal Branding बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके जरिए हम हमारे Business को हमारी मनचाही ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। 


सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल ब्रांडिंग कैसे बनाएं? (How to make your personal branding with Social Media)

2. पैशन को आईडेंटिफाई करना (Identify the Passion):
इसके लिए हमें सबसे पहले अपने वर्तमान को समझना होगा। हम Present में क्या कर रहे हैं, जैसे Job, Business, Network, Artist, Professional आदि को समझने के बाद हमें उसी के अनुसार हमारी Personal Branding पर काम करना होगा। इसके लिए हम अपने आप से 2 सवाल पूछ सकते हैं : 

•मैं कौन हूं? (अर्थात मैं वर्तमान में कौन सा काम कर रहा हूं) 
•मैं Social Media पर अपने आप को किस तरीके से Present करने वाला हूं? मेरा फील्ड कौन सा होगा? (अर्थात मेरा वर्तमान काम या कोई दूसरा काम जो मुझे बहुत अच्छा लगता है) 

इसके लिए हमें बहुत ज्यादा धैर्य रखना होगा क्योंकि हमें Social Media पर हमारी Personal Brand को अच्छा बनाना है, ना कि लोगों के सामने मजाक बनना है। हमें वही फील्ड Social Media के लिए निर्धारित करना होगा जिस Field में हमारा जुनून और Passion हो। हमें हमारे अंदर जाकर देखना होगा कि हम किसके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

यूट्यूब विडियो देखें: 

3. अपने फील्ड से संबंधित Keywords लिखना (Write the Key-Words Related to Your Field:
 Social Media पर Personal Branding बनाने से पहले हमें अपने बारे में कुछ Keywords लिखने चाहिए जैसे : ट्रैवलर (Traveler), टीचर (Teacher), डॉक्टर (Doctor), एजुकेटर (Educator), सोशल इनफ्लुएंसर (Social Influencer), फूडी (Foody), फ्रेंडली (Friendly) आदि या फिर अपने आप से Related हम कोई दूसरा Keyword भी Decide कर सकते हैं। 
इन्हीं Keywords के अनुसार हमें अपने Social Media Account को Design करना है। जिससे हमें लोग जान पाए कि हम कौन हैं और सोशल मीडिया पर क्या करना चाहते हैं। हमारा यही जुनून और Personal Branding हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचाएंगे। 

4. सोशल मीडिया एक्टिविटी (Social Media Activity):
हमारे Social Media पर हमारे द्वारा की गई एक्टिविटी (Photo, Video, Video या Text) हमारे चुने गए Field, हमारी Personal Life और Keywords से संबंधित होनी चाहिए, जिससे धीरे-धीरे लोग हमसे जुड़ते जाएंगे। हमारा पूरा ध्यान कुछ ऐसे लोगों का नेटवर्क बनाने में होना चाहिए जो हमारे फील्ड से संबंधित और ज्यादा जानना चाहते हैं। हमारे द्वारा डाली जा रही पोस्ट यदि हमारी छवि से बाहर है तो हमें ऐसी पोस्ट नहीं डालनी चाहिए। हमें Social Media पर Activity डालते समय यह सोचना चाहिए कि कुछ सालों के बाद सोशल मीडिया पर मुझे लोग किस नाम से पहचानेंगे? Social Media पर मेरी छवि कैसी होगी? लोगों को लगना चाहिए कि हम एक वैल्युएबल (Valuable), विजिबल (Visible) और हमारे फील्ड से संबंधित अच्छा नॉलेज (Knowledge) रखने वाले इंसान हैं, जिससे जब भी उनको हमारे फील्ड से संबंधित सहायता की आवश्यकता हो, तो वे बेहिचक हमसे संपर्क कर सकें।

Note: 
यदि Social Media पर हमारा पहले से ही Account है तो सबसे पहले हमें उसे चेक करना होगा और यदि हमारी छवि को खराब करने वाली कोई पोस्ट है, तो उसे तुरंत हटाना होगा।

5. इनकम बढ़ाने के तरीके (Ways for Growing Income): 
General और Free-Content Upload करना। इससे हम हमारे फील्ड से संबंधित लोगों तक पहुंच बना पाएंगे और हमारा एक बड़ा Network बनता चला जाएगा।
हमने जिस भी फील्ड का चुनाव किया है उससे संबंधित अच्छे Photos तथा Videos अलग-अलग Social Media Platforms पर अपलोड करना। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने हमारी Value बढ़ेगी। 

अवश्य पढ़ें : 

इस Blog Article में आपने Social Media पर अपनी Personal Branding बनाना, Social Media पर अपनी छवि ठीक करना, अपनी Value बढ़ाना तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के बारे में सीखा। इसी तरह और अधिक valuable जानकारियों के लिए आप A Brain Charger के और भी Blog Article पढ़ सकते हैं तथा हमारे साथ अलग-अलग प्लेटफार्म के द्वारा जुड़ सकते हैं। 

यदि आप कम समय में बड़ी सफलता पाना चाहते हैं तो आप "Videopreneur - Course Seekhega India" Purchase कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप अपनी Personal Branding Strong करना चाहते हैं, Social Media पर अपनी छवि बनाना चाहते हैं, अपनी Value बढ़ाना चाहते हैं, अपने Passion को Identify करना चाहते हैं, बोलना सीखना चाहते हैं, Camera Confidence लाना चाहते हैं, Audience बढ़ाना चाहते हैं, Online Business करना चाहते हैं, Offline Business में अपनी Income बढ़ाना चाहते हैं, Sales बढ़ाना चाहते हैं, Marketing में अपनी Skill Develop करना चाहते हैं, Internet के द्वारा अपनी Video Marketing को बढ़ाना चाहते हैं, Active Income और Passive Income दोनों कमाना चाहते हैं, Part Time Income कमाना चाहते हैं, बड़ा Platform बनाना चाहते हैं, अपने Goal को अपनी आत्मा में बसाकर Super Famous होना चाहते हैं और बड़े Reward तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको यह "Videopreneur - Course Seekhega India" जरूर Purchase करना चाहिए।

धन्यवाद!

इस Review व Book को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को Share करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा Books कौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं।

ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें