Pages

सोमवार, 11 जुलाई 2016

सवाल ही जवाब है (Questions are the Answers) – एलन पीज की पुस्तक की समीक्षा और सार

Sawal Hi Jawab Hain (Questions are the Answers) – Allan Pease Book Review & Summary in Hindi
पुस्तक समीक्षा (Book Review ) - Questions Are The Answers
हिंदी अनुवाद (Hindi Translation)सवाल ही जवाब है (Sawal Hi Jawab Hain)

लेखक (Author)एलन पीज (Allan Pease)
प्रकाशक (Publisher) - मंजुल पब्लिशिंग हाउस (Manjul Publishing House)

लेखक के बारे में (About the Author)
एलन पीज का जन्म ऑस्ट्रेलिया मे हुआ। उन्होंने 10 साल की उम्र मे अपने Career की शुरुआत Door-to-Door जाकर Rubber Sponge बेचने से की।
17 साल की उम्र मे वे एक Company के No.1 National Salesman बन गये जो Bed Linen और PotsPans बेचती थी । इसी तरह उन्होनें 21 साल की उम्र मे $ 1000000 की Life Insurance (जीवन बीमा ) बेचकर वे Australia के ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बने। इस उपलब्धी ने उन्हे Million Dollar Round Table तक पहुँचाया।

वे अपनी पुस्तक “बॉडी लैंग्वेज” के International Bestseller होने पर देहभाषा (Body Language) के विश्व के सर्वाधिक प्रसिद्ध विशेषज्ञ के रूप मे जाने जाने लगे। Body Language पर आधारित उनके टी वी शो को 10 करोड़ से अधिक दर्शको ने देखा है।

उन्होंने सेलिंग, Relationship (सम्बन्धो) और Human Communication पर Research व Study की है। वे अपनी Book व सेमिनारो के द्वारा सरल, Field-Tested Skills व Technique सिखाते है जो परिणाम देती है।

इन्होने कई Bestsellers लिखी है जिनका 54 से अधिक भाषाओं मे अनुवाद हो चुका है। इनमें से कई उन्होंने अपनी पत्नी Barbara Pease के साथ लिखी है। जिनमें से Why Men Don’t Listen and Women Can’t Read Maps (Hindi - English)  Why Men Want Sex and Women NeedLove प्रमुख है।


पुस्तक के बारे में (About Book)

इस बुक के Cover पर लिखा है “नेटवर्क मार्केटिंग में हाँ तक कैसे पहुचें” इससे आप समझ सकते है कि ये Book मुख्य रूप से Network Marketing को ध्यान मे रखकर लिखी गयी है। लेकिन जब आप इसे ध्यान से पूरा पढते है तो आप पाते है कि इसके सिद्धांत, तरीके व तथ्य, आप जीवन मे कही भी लागु कर सफलता प्राप्त कर सकते है

यह बुक बहुत ही सरल भाषा मे सटीकता से लिखी गयी है, जिसे आप आसानी से पढ़, समझ व इसके व्यवहारिक तरीको को अपना सकते है।

इस बुक के 5 खंडो मे से पहला खंड है “पहला कदम" जो सफलता के पाँच स्वर्णिम नियम आपको बताता है। जिनमें से 3 तो ज्यादा लोगों से मिलने के बारे मे है यानि आपको अपने Business को आगे बढानें के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलाना है। चौथा नियम, औसत के नियम का प्रयोग करने के बारे मे है । यानि किसी काम के होने का एक औसत होता है।  इस प्रकार यदि आप औसत को ध्यान मे रखते हुए कार्य करेगे तो नकारे जाने को आप सहजता से लेगे व अपने लक्ष्य तक पहुच जाएगे। नियम 5 औसत को लगातार सुधारने के बारे मे है।


ज़रूर देखें:

खंड 2 “किस तरह ‘हाँ’ तक पहुचें” आपको सिखाता है कि किस तरह आप किसी व्यक्ति  का प्राथमिक प्रेरणा घटक (Primary Motivating Factor) या P.M.F. खोजें। यही वो कारण होता है जिसके कारण वो आपके Business मे शामिल होगा। इस खंड मे अलग-अलग परिस्थियों के संवाद लेकर उनका विशलेषण कर बताया गया है कि कैसे आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस मे लोगों को शामिल करे।

खंड 3 में “सशक्त प्रस्तुति के 6 महत्वपूर्ण उपाय” बताएं है जिनकें द्वारा आप अपने Business Plan की प्रस्तुति दुसरों के सामने प्रभावी तरीकें से रख सकते है।

खंड 4 “सकारात्मक प्रभाव डालने की 6 सशक्त तकनीकें”। इस खंड के अनुसार चार मिनट से भी कम समय में लोग आपके बारे मे 90 % राय बना लेते है। अतः हाथ मिलाने का तरीका, मुस्कुराहट, पोशाक और व्यक्तिगत स्थान को इस खंड मे दिये गये 6 सशक्त तकनीकों का प्रयोग कर प्रभावशाली बनाना चाहिए।

खंड 5 “देहभाषा (Body Language)” इस खंड मे Body Language पढ़ने के लिए 3 नियम दिये गये है व बताया गया है कि किस तरह इन 3 नियमों को ध्यान मे रखते हुए देहभाषा को पढ़े। इनके साथ ही सकारात्मक व नकारात्मक देह संकेत कौन-कौन से है उनके बारे मे भी बताया गया है।
इस तरह यह Book छोटे, सरल व सटीक तरीकों, सुझावों, संवादों व कहानियों के द्वारा आपको प्रत्येक प्रकार के Business मे सफलता प्राप्त करने का मार्ग दिखाती है, चाहे वो Network Marketing Business हो या अन्य कोई भी Business हो।

यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में नही हो तो भी इससे आपको लोगों को समझने और समझाने की बहुमुल्य तकनीकें सीखने को मिलेगी।

यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)-
Sawal Hi Jawab Hain (Questions are the Answers) – Allan Pease Book Review & Summary in Hindi 

Network Marketing Business से सम्बन्धित अन्य Books का रिव्यु पढ़े-
सारांश (Summary)

इस प्रकार इस पुस्तक को पढ़कर आप अपने Business मे पहला कदम बढानें, प्राथमिक प्रेरणा घटक खोजकर ‘हाँ’ तक पहुचने, सशक्त प्रस्तुति के उपाय, सकारात्मक प्रभाव डालने की तकनीकें व देहभाषा को सीखने तक का ज्ञान सरल भाषा मे मिलता हैं। जिसे आप लागू कर अपने जीवन के किसी भी लक्ष्य को पा सकते है।


इस Book को यहाँ से खरीदें –
सवाल ही जवाब है (Hindi) –-- Amazon और Flipkart

Questions Are The Answers (English) --- Amazon और Flipkart

इस Review  Book को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को Share करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा Books कौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं।

ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें