Pages

रविवार, 10 जुलाई 2016

SanDisk Ultra Dual 64GB 3.0 OTG Pen drive Unboxing & Review in Hindi

SanDisk Ultra Dual 64GB 3.0 OTG Pen drive Unboxing & Review in Hindi
जो OTG Pen Drive खरीदनें कि सोच रहे हैं, उन्हेँ SanDisk OTG-64GB निश्चित रूप से चेक करना चाहिए। यह Device उन लोगों लिये एक अच्छा विकल्प हैं, जो Important Files को अपने साथ ले जाना चाहते हैं, जहां वो जाते हैं। यह एक Dual Flash Drive हैं, जिसे आप अपने PC और Android Smartphone से Connect कर सकते हैं। यह सैनडिस्क पेन ड्राइव "Plug and Play" Ultra Dual Flash Drive स्वत: Detect कर लिया जाता हैं, जब आप इसे किसी OTG-Enabled Smartphone से Connect करतें हैं। इसके लिये आपको अलग से Software Install करने कि जरुरत नहीं हैं।






यह आपके Smartphone कि मेमोरी को भी बढ़ाने के काम भी आता हैं। आप इसे Memory Back Up के रूप में इस्तेमाल कर के अपने Phone कि मेमोरी को आसानी से फ्री और बढ़ा सकते हैं। इसमें एक तरफ Micro-USB और दूसरी तरफ USB 3.0 Connector हैं, जिससें आप अपने Smartphone’s, Tablets और Computers के बीच में आसानी से डाटा ट्रान्सफर कर सकते हैं। जब आप कहीं बाहर जाते हैं, तो आपका Phone अधिक Pictures और Videos Shoot के लिये तैयार रहता हैं, और अधिक Songs कि जरूरत को भी यह Ultimate Dual Flash Drive पूरी करता हैं। यह सभी USB 3.0 Port व इससे नीचें USB Port के साथ काम करता हैं। SanDisk के अनुसार इस Pen drive कि USB 3.0 के साथ इसकी Data Transfer Speed 130 Mb/s हैं, जो दैनिक इस्तेमाल मे 12-15 Mb/s (USB 2.0 के साथ)  ही मिलती है

यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)


यह Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows 10, and Mac OS 10.6+ Operating System पर बिना किसी अतिरिक्त Driver Install कियें काम करता हैं। SanDisk Ultra Dual 16 GB, 32 GB, 64 GB और 128GB Storage में आता हैं। इन Pen drive कि आप अपने Phone / Tablet के साथ Compatiblity यहाँ पर जाँच सकते है - Check for your phone/tablet compatibility और अपने Product को Register your product पर जाकर Register कर सकते है।  इसकी साइज़ 1.1 x 2.0 x 3.6 cm और Weight 9 grams है। यह 5 साल के Warranty  के साथ आता हैं।

यहाँ से खरीदें 

SanDisk Ultra Dual 64GB 3.0 OTG Pen drive -Amazon or Flipkart (Compare Price)


इस Review को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु पसंद आया हो को Share करें ।
ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें Facebook और YouTube पर Join कर सकतें है।

ये भी पढ़े:



1 टिप्पणी: