पुस्तक समीक्षा (Book Review ) –
You Can Win
हिंदी अनुवाद (Hindi
Translation) – जीत आपकी (Jeet Appki)
लेखक (Author) – शिव खेड़ा (Shiv Khera)
प्रकाशक (Publisher) – ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग इंडिया (Bloomsbury Publishing India)
लेखक के बारे
में (About
the Author)
शिव खेड़ा एक Motivational
वक्ता, शिक्षक, सफल
उद्यमी, बिजनेस सलाहकार और सफल लेखक है। वे भारतीय मूल के लेखक हैं। इन्होंने 30 साल की रिसर्च व अनुभव
से 16 सफल पुस्तके लिखी है। इन पुस्तकों
ने लोगों को खुद पर विश्वास करने, समृद्धि व खुशहाली हासिल करने के लिए प्रेरित
किया है।
इनके
प्रेरणादायक कार्यक्रमों से 20 से अधिक देशों के हजारों लोगों ने फायदा उठाया है। ये कार्यक्रम सकारात्मक सोच का संदेश लोगों तक पहुंचाते हैं।
शिव
खेड़ा को राउंड टेबल फाउंडेशन से मान्यता मिली, रोटरी इंटरनेशनल और लायंस इंटरनेशनल
ने सम्मानित किया है।
YouCan Win इनकी International Bestseller पुस्तक है, जिसकी 32 लाख से ज्यादा प्रतियां 21
से अधिक भाषाओं में बिक चुकी है। 1998 में लिखी ये बुक
व्यक्तिगत विकास व सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सफलता के बारे में है।
शिव
खेड़ा की अन्य सफल पुस्तको में निम्न शामिल है-
पुस्तक के बारे
में (About Book)
“जीतने
वाले कोई अलग काम नहीं करते, वे हर काम अलग ढंग से करते हैं।” जैसे
शानदार Quotes, उदाहरणों व कहानियों से सजी ये बुक आपको बताती है कि सफलता का कोई
शॉर्टकट नहीं है। सफलता के लिए जितनी ज़रूरत कठिन मेहनत की है,
उतनी ही जरुरत Motivation की है। जो इस बुक में बहुत ही अच्छे तरीके से दिया
गया है।
इस
Book की प्रस्तावना में स्पष्ट रूप से लेखक ने कहा है कि ये एक निर्माण पुस्तिका (Construction Manual) है, जो आपको सफल व कामयाब होने के लिए आवश्यक जरूरी औजारों (Tools) व एक
खुशहाल और भरपुर जिंदगी के लिए एक फ्रेमवर्क तैयार करने में गाइड बुक की भूमिका
बखूबी निभाएगी।
ज़रूर देखें:
इस बुक
की प्रस्तावना में कामयाबी के लिए सबसे ज्यादा जरुरी इरादा (Desire), रास्ता
(Direction) समर्पण (Dedication) और अनुशासन
(Discipline) को बताया है। ये
बुक आपको आने वाले भविष्य के लिए एक कार्य योजना तैयार करने में मदद करती है, जो
आप इस बुक के प्रत्येक अध्याय के अंत में पाएंगे।
इस बुक
के 11 अध्यायों में आप पाएंगे- सकारात्मक नजरिए का क्या महत्व है, सकारात्मक
नजरिया कैसे विकसित करें, जीत हासिल करने के तरीके, हमें कौन सी चीज पीछे धकेल रही
है व इन पर काबू कैसे पाएं, खुद को और दूसरों को हर रोज प्रेरित कैसे करें, आत्मसम्मान
विकसित करना, आपसी मेलजोल बढ़ाकर खुशनुमा शख्सियत का निर्माण करने के 25 तरीके, अवचेतन मन और आदतों से चरित्र निर्माण, लक्ष्य बनाना और हासिल करना
और अंत में नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी व उन्हें विकसित करने के तरीके।
इस
पुस्तक के अध्यायों में उनसे संबंधित कहानियां, Quotes, कविता की पंक्तियां, कहावतें व उनका विश्लेषण व सीख
बताई गई है। जिससे आप अपने अंदर सकारात्मक विचारों के बीज
बो सके व कामयाबी हासिल कर सके।
यह बुक
कार्य योजना, दैनिक दिनचर्या के शब्दों व व्यवहारों में सटीक अंतर, आदर्श जीवन के
जीवन मूल्यों, गोल्डन लाइंस व वास्तविक जीवन के उदाहरणो के साथ सरल भाषा में सटीकता
से लिखी गई है। ये पुस्तक बच्चों को अच्छे संस्कार देने से
लेकर बड़ों को अपने अंदर सकारात्मक बदलाव लाकर अपने मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने
के लिए सभी आवश्यक आधार बिंदु आप को प्रदान करती है।
यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)-
यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)-
Jeet Appki (You Can Win) – Shiv Khera Book Review & Summary in Hindi
सारांश (Summary)
इस तरह
यह बुक आपको अच्छी सोच, आत्मविश्वास, Inspiration, दैनिक जीवन की समस्याओं के प्रभावी समाधान Step
By Step और Action Plan के साथ बताती है। जिनको आप लागू कर अपने जीवन में सफल, कामयाब व विजयी बन सकते हैं।
इस Book को यहाँ
से खरीदें –
इस Review व Book को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को Share करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें।
आपकी पसंदीदा Books कौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं।
ऐसे ही अन्य Update के लिए आप हमें YouTube, Facebook, Instagram, Twitter और Telegram पर Join कर सकतें है।
👉 📈 यदि आप Part-time पैसे कमाने और अपना स्वयं का ड्रीम बिज़नेस बनाने में रुचि रखते हैं, तो इस Link पर Click कर जानकारी भरें ।
Nice review
जवाब देंहटाएं