जब आप Online Earning के बारे में सीखते है तो आप सबसे पहलें जिस सबसे बड़े Online Advertising
Network के बारे में सुनते है वो है Google Adsense । ये Bloggers व Webmasters के लिए Best Advertising
Network है।
Adsense
को Join करना मुफ्त होने के साथ-साथ ये सबसे अच्छा, भरोसेमंद है। ये आपकी Website,
Video और आपके User के अनुसार Ads दिखाकर आपको अधिक से अधिक कमाने कि सुविधा देता
है।
जब आप
Google Adsense का उपयोग कर अपने YouTube Video, App, Website और Blog से Online
Passive Income प्राप्त करने लगते है तो आपके मन मे सवाल आता है कि आप गूगल ऐडसेंस
से कैसे Money प्राप्त करेगे?
हम आज के
संदर्भ में India कि बात करे तो Adsense Publisher अब EFT (Electronic Fund Transfer) के द्वारा सीधे अपने Bank Account में $ 100 होने पर
अगलें महीनें कि 22-25 तारीख़ के बीच अपना Payment प्राप्त कर सकते है। इससें पहलें Cheque के द्वारा भुगतान किया जाता था।
YouTube
Video पर Adsense Approvel आसानी से हो जाता है लेकिन Blog के लिए थोड़ा मुश्किल
होता है। इस मुश्किल को पार करने के बाद व Payment प्राप्त करने के बीच एक छोटी
सी मुश्किल Adsense Account के Address को Verify करने कि होती है। आपके द्वारा
Adsense Account मे दियें गये पते पर एक 6 Digit का PIN, Post के द्वारा भेजा जाता
है। इस PIN का उपयोग आप अपने Adsense Account मे कर इसे Verify करवा सकते है।
ज़रूर देखें:
ज़रूर देखें:
इस पोस्ट
व यूट्यूब विडियो मे हम विस्तार से जानेगे कि आप इस मुश्किल का कैसे समाधान करे व
अपने Adsense Address को Verify करे।
How to verify Google Adsense Account with or without
PIN and receive
Payment In Hindi?
ऐडसेंस
पता सत्यापन क्या है?
What is
Adsense Address Verification?
Google आपको कोई भी Payment भेजने से पहलें आपके Account कि सुरक्षा के लिए आपके
Address को Verify करता है। जिसके लिए Google आपके Adsense Payee Profile के पते
पर एक 6 अंको का Personal Identification Number ( PIN) Post के द्वारा भेजता है, जो आपको अपने Adsense Account मे Enter कर, आपको अपना
Address Verify करना पड़ता है।
आपको गूगल
ऐडसेंस खाते के पते को सत्यापित करने की क्या आवश्यकता है?
Why you
need to verify Google Adsense Account Address?
- Google जानना चाहता है कि आप एक वास्तविक Human हो, न कि Robot।
- Google हमारे Address को Verify करना चाहता है।
- आपके Account की सुरक्षा के लिए आपके Address को Verify करता है।
- Google प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ही Unique Adsense Account रखना चाहता है।
- यदि आपने Adsense Account Verify नहीं करवाया तो Google Payment आपके Bank Account मे नहीं भेजेंगा।
मेरा पिन
कब आएगा?
When will
my PIN Arrive?
जब आपका
Account Balance पहली बार Verification Threshold तक पहुच जाएगा
तो उसके 3-5 दिन के बाद आपके Adsense Address पर Standard
Mail द्वारा PIN भेजा जाएगा, जो 2-4 सप्ताह के भीतर आपको मिल जाएगा।
आप तक
Mail पहुचने का समय आपकी Location पर निर्भर करता है। भारत के
लिए Verification Threshold $10 है। यानीं आपके Adsense
Account में पहली बार $10 होने पर आपका PIN आपको भेजा जाएगा।
पिन मेलर किस
तरह का दिखता है?
What does
the PIN mailer look like?
PIN आपको 6 x 9.5 inch (पहलें 4.5 x 6 inch) के White Postcard द्वारा भेजा
जाता है। जिसकी Image आप नीचें देख सकते है –
मुझें
अपने पिन को कब Enter करने की जरूरत है?
When do I
need to enter my PIN?
आपका पहला
PIN Generate होने के 4 महीनें तक आपको PIN Account मे Enter करना होता है। अगर आप
4 महीनें तक PIN Enter नहीं करगे तो आपके Page, Video और App पर Ads दिखना बंद हो
जाएगा।
मैं अपना
पिन कहाँ Enter कर सकता हू?
Where can
I enter my PIN?
वैसे तो
जब आप PIN Mailer प्राप्त करेगे तो उसमें आपको इसको Apply करने कि 4 Steps उसमे
लिखी मिलेगी लेकिन मैं यहाँ वो Steps सरल करके आपको बताता हू जिससे आपको आसानी
रहेगी।
Step 1. www.google.com/adsense पर जाकर अपने Adsense Account के
email व Password का उपयोग कर
अकाउंट को खोलें।
Step 2. Gear Icon
☼ पर Click कर इसमे से Settings Option को चुनें।
Step 3. बायें
Navigation Bar मे Account Information पर Click कर Address Verification मे Verify Address को चुनें।
Step 4. आपके PIN Mailer से 6 अंको के PIN को नीचे दिखाये Example
के अनुसार Enter कर Submit PIN पर Click करे।
इस तरह
आपका Adsense Address Verify हो जाएगा और आप Minimum Threshold ($100) पर अपने Bank Account कि Information देकर Payment प्राप्त कर सकते है।
नोट- आपको
PIN सावधानी से Enter करना चाहिएं। यदि आपने तीन बार गलत PIN Enter किया तो आपकी
Website व Video पर Ads दिखना बंद हो जाएगे। इस स्थिति मे आपको Adsense Team से
Contact कर फिर से Ads Start करवाने होगें।
यदि मेरी
पिन नहीं आयें तो क्या होगा?
What if
my PIN doesn’t arrive?
साधारणतया
देखा जाता है कि पहला PIN आप तक नहीं पहुचता है। ऐसी स्थिती में आप दो बार
Replacement PIN के लिए Apply कर सकते है।
Replacement
PIN आपके Original पहले PIN का प्रतिलिपि (Duplicate) ही होता है। दो बार अतिरिक्त Replacement PIN कि मांग आप अपने Adsense
Account में Sign IN कर Dashboard पर दिये Red Message को
Follow करके कर सकते है।
Your Payments are currently on hold because you
have not verified your address. (Action)
इसके अलावा आप इन Steps को Follow कर के भी नया PIN दो बार
Request कर सकते है।
Gear Icon
☼ > Setting > Account Information > Address
Verification > Verify Address > Request New PIN (Bottom of Page)
इस तरह से नया पिन आपके द्वारा Generate करने कि तारीख से
3-5 दिन बाद, आपको Post द्वारा भेजा जाएगा। ये
सामान्यतया 2-4 सप्ताह मे आप तक पहुच जाता है।
इस तरह आप
कुल 3 बार अपना PIN Generate कर सकते है और
तीनों मे से जो भी आपको पहलें मिले उसको आप Use कर सकते है। इन PIN को Generate करते समय आप इस बात का ध्यान रखे कि
आपका PIN प्राप्त करने का Address यदि आपके Goverment Offical Document से भिन्न है तो पहलें व दूसरें PIN को Request करते समय पता (Address) समान रखें क्योंकि
अधिकतर आप तक दूसरा PIN पहुच जाता है। साथ ही
यदि आप हर बार नया पिन मागते समय अपना Address बदलेगे तो Google इसको अपनी Policy के खिलाफ मानता है
और इससे आपका Adsense Account Bane हो सकता है।
यदि आपका
Adsense Account Address, Govt. Offical Document से भिन्न है और आपको पहली व
दूसरी बार Generate किया PIN नहीं मिला है तो तीसरी बार PIN Generate करने से
पहलें अपना Address, Govt. Offical Document के अनुसार बदल ले। अपना Address बदलने
के लिए निम्न Steps को Follow करे-
Address
भाग मे अपने Govt. Offical Document के अनुसार Address भरकर Save कर दे।
इन Steps
को Follow करने के बाद भी यदि आपको तीसरा PIN भी नहीं मिलता है तो उस स्थिती मे आप
Verify Address के Enter Your PIN भाग मे जाकर आप नीचे दिये This Form पर Click कर
जो Form खुलता है उसे भर कर अपनें Account को Verify (सत्यापित) करवा सकते है।
Adsense Account को PIN के बिना कैसे Verify करे और वैकल्पिक
ऑनलाइन तरीके?
How to Verify Adsense Address without PIN or
Alternate Methods Online?
वैसे तो आपको 3 बार मे भेजा गया PIN मिल जाता है लेकिन यदि
किसी स्थिती मे वो आप तक नहीं पहुचता है तो आप नीचें दी गयी Steps को Follow कर
अपने Adsense Account को Verify करवा सकते है।
यदि आपको तीसरा PIN Generate
करने के 4 Week बाद भी PIN नहीं मिलता है तो आप Verify Address भाग मे सबसे नीचें दी गयीं Line मे This form पर Click
करने पर जो Form खुलता है उसे भर कर Submit कर दे। इसके 2-3 दिन मे Google, आपके
द्वारा Submit किये गये Document के आधार पर आपके Address को Verify कर इसकी सुचना
आप को दे देगा।
Address Verification Document के तोर पर आप निम्न का
इस्तेमाल कर सकते है।
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पासपोर्ट (Passport)
- बैंक स्टेटमेंट / पासबुक (Bank Statement / Bank Passbook)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
- टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
- बिजली बिल (Electricity Bill)
Note- इन
Documents मे आपका नाम व पता आपके Adsense Account मे दियें नाम व पते के अनुसार
होना चाहिए, अन्यथा आपका Account सत्यापित नहीं होगा।
इनमें से
किसी भी Document की Scan की गयी High Quality PDF File को इस्तेमाल कर सकते है।
इसके बाद
आपको PIN कि जरूरत नहीं पडेगी। जो आप उपर दी गयी Steps को Follow कर Account Information मे देख सकते है कि अब आपको Verify Address का विकल्प नही दिखेगा। साथ ही आप को इसके सम्बंध मे email भी मिल जाएगा।
गूगल ऐडसेंस से कैसे भुगतान प्राप्त करे?
How to receive
payment from Google Adsense?
अब
आपका Adsense Account Address Verify हो चुका है और आप अपने Account मे Payment Minimum
Threshold $ 100 या अधिक होने पर अपने Bank खाते कि Information देकर अपना Payment प्राप्त कर सकते है।
अपने Bank
Account का विवरण Adsense Account मे Fill करने के लिए निम्न Steps follow करे।
-
इस भाग मे
आप अपने Bank खाते का विवरण भर कर अपना Payment प्राप्त कर सकते है। यदि Bank
Account कि Information भरते समय कोई IFSC और SWIFT-BIC Code कि समस्या आती
है तो अपने Bank मे सम्पर्क कर ये Code प्राप्त कर सकते है।
Watch YouTube Video- How to verify Google Adsense Account and receive Payment In Hindi?
Watch YouTube Video- How to verify Google Adsense Account and receive Payment In Hindi?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें