लेखक (Author)- रॅाबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) (जॉन फ्लेमिंग और किम कियोसाकी के साथ)
प्रकाशक (Publisher)- मंजुल पब्लिशिंग हाउस (Manjul Publishing House)
लेखक के बारे
में (About the Author)
इस बुक के दो सह लेखक भी है जिनमें से एक है – जॉन फ्लेमिंग
(John Fleming), जो सफल Businessman,
परामर्शदाता और वक्ता है। जॉन
डायरेक्ट सेलिंग न्यूज़ (Direct Selling News) के प्रकाशक है। जॉन ने आर्किटेक्चर के
सिद्धांतो का इस्तेमाल करते हुए जीवन को सफल कैसे बनाएं के बारे में द वन कोर्स
(The One Course) Book लिखी है।
इसकी दूसरी सह लेखिका रॅाबर्ट टी. कियोसाकी कि पत्नि किम कियोसाकी (Kim Kiyosaki) है जो धन और
निवेश के बारे में महिलाओं को शिक्षित करती है। वे रिच
वुमन: अ बुक ऑन इन्वेस्टिंग फॉर वीमेन (Rich Woman : A Book on Investing for Women) कि लेखिका भी है।
इन तीनों कि
लिखी “21वीं सदी का व्यवसाय” बुक का इस Post व YouTube Video मे Review और उसकी Summary के बारे में आपको बताएगे।
नया यूट्यूब विडियो देख (Watch New YouTube Video)-
नया यूट्यूब विडियो देख (Watch New YouTube Video)-
पुस्तक के बारे में (About Book)
21वीं सदी का
व्यवसाय बुक रॅाबर्ट टी. कियोसाकी कि जॉन
फ्लेमिंग व किम कियोसाकी के साथ लिखी पुस्तक है जो आपको आपके आर्थिक भविष्य कि बागडोर
अपने हाथ में थामने की सलाह देती है। जिससे आपको
दुसरों के आदेशो कि पालना न करनी पडे व आप धन के स्वामी बन सके, न कि इसके दास।
इस बुक कि शुरुआत खंड 1 : “अपने
भविष्य कि बागडोर अपने हाथों में थामे” से होती है। जिसमें रॅाबर्ट बताते है कि आपको अपने खुद
के व्यवसाय कि क्यों जरूरत है। इस खंड मे
Robert बताते है कि
अब औधोगिक युग खत्म हो चुका है। आपको अपना
आर्थिक भविष्य खुद को सुधारना होगा। किसी दूसरें के भरोसे न रहे। साथ ही वो बताते
है कि आपको अपना खुद का व्यवसाय शुरु करने के लिए मंदी का दौर ही सर्वश्रेष्ठ होता
है, बशर्ते आप छोटी मोटी मुश्किलो से पराजित न होवे।
रॅाबर्ट टी.
कियोसाकी ने जिन चार क्वाड्रैट (4 Quadrant- Employee, Self-employed, Business, Investor) कि बात रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) में कि है, उनको
पहचानना, उनकी मानसिकता व जीवन मूल्यो को समझने के बारे मे भी बताया है कि कैसे आप
अपनी नौकरी (Job) न बदलकर, अपनी आमदनी का क्वाड्रैट बदलें।
यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)
यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)
हमें अमीर (Rich) व आर्थिक रूप से
स्वतंत्र होने के लिए उद्यमी (Entrepreneur) कि मानसिकता विकसित करनी चाहिए। इसके साथ ही आपको निष्क्रिय आमदनी (Passive / Residual Income) कि शक्ति को समझना चहिए। ये वो
आमदनी है जो आपके मेहनत करने और आमदनी के उस स्रोत (Source) मे
आवश्यक पूँजी लगाने के लम्बें समय बाद भी होती रहे। इस तरह आप इस खंड मे सीखते है
कि उद्यमी कि मानसिकता क्यों जरूरी है और इसे कैसे विकसित करे।
Self-Help और Motivation से संबन्धित ये Book Review भी पढ़े –
खंड 2: “एक व्यवसाय- दौलत बनाने वाली
आठ संपत्तियाँ”। इस खंड में Robert Kiyosaki व उनके मित्र Jhon Fleming का संवाद (Conversation) है जो Network Marketing Business के बारे मे कुछ
बुनियादी (Basic) व ठोस बिंदु बताते है। इस संवाद के बीच-बीच में रॅाबर्ट अपनें अनुभवों के आधार पर
उसे ओर स्पष्ठ करते है।
Robert इस खंड में स्पष्ठ करते है कि Network Marketing में आप आमदनी कमाने के
बजाय आप एक संपत्ति- अपना व्यवसाय बनाते
है और वह संपत्ति आपके लिए आमदनी उत्पन्न करती है। इसके अनुसार नेटवर्क मार्केटिंग
का मूल प्रोडक्ट बेचना नहीं, बल्कि एक Network बनाना है जो आमदनी उत्पन्न करने
वाली संपत्ति है।
पुस्तको कि सारणी
पुस्तको कि सारणी
Network Marketing रहस्य का पर्दा हटा देता
है और आपको Business Quadrant का जीवन दिखा देता है। यह बिज़नेस
असली दुनिया का Business School है जो कर्मचारी के बजाए उद्यमी कि योग्यताए सीखता
है।
इस खंड मे किम कियोसाकी नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय
महिलाओं के लिए किस तरह जरूरी व फायदेमंद है उसकी व्याख्या करती है।
Network Marketing Business से सम्बन्धित रॅाबर्ट टी. कियोसाकी कि अन्य बुक का रिव्यु पढ़े-
Network Marketing Business से सम्बन्धित रॅाबर्ट टी. कियोसाकी कि अन्य बुक का रिव्यु पढ़े-
अंत मे खंड 3: “आपका भविष्य शुरु
होता है अब...”। आपको Network
Marketing मे सफल होने के लिए जिन चीजों कि जरूरत होती है वे व
अच्छी Network Marketing Company चुनने मे जिन बातो का ध्यान रखना चाहिए, वो सिखाता है।
इस Book के अनुसार इस Network
Marketing Business मे सफल
(Successful) होने के लिए जो सबसे जरूरी बात है वो ये है कि आप पंचवर्षीय योजना पर
कार्य करते हुए हमेशा सीखने के लिए तैयार रहें। कार्य योजना बनाकर उस पर अमल करे
और सबसे अहम बात डटे रहे।
यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)
यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)
सारांश (Summary)
इस बुक मे आपको उद्यमी बनने कि आवश्यकता, बुनियादी आर्थिक जीवन मूल्यो, उद्यमी कि मानसिकता,
आमदनी उत्पन्न करने वाली संपत्तियो, असली दुनिया कि व्यावसायिक शिक्षा, व्यक्तिगत
विकास, सपनों, नेटवर्क कि शक्ति (Power of Network) व नेतृत्व कि योग्यता कि शिक्षा दी गयी है। साथ ही सही Network Marketing Company चुनने व इस Business मे सफल (Successful)
होने के लिए बुनियादी आवश्यकता के बारे मे बताया गया है।
अतः यदि आप असली दुनिया कि व्यवसायिक
शिक्षा व व्यक्तिगत विकास कि शिक्षा हासिल करना चाहते है तो ये Book जरुर पडे, चाहे
आप Network Marketing का Business बनाना चाहते हो या अन्य कोई भी बिज़नेस बनाना चाहते हो।
👉 📈 यदि आप Part-time earn करने और अपना स्वयं का ड्रीम बिज़नेस बनाने में रुचि रखते हैं, तो इस Link पर Click कर जानकारी भरें ।
इस Book को यहाँ से खरीदें –
ऐसे ही अन्य Update के लिए आप हमें YouTube, Facebook, Instagram, Twitter और Telegram पर Join कर सकतें है।
ये भी पढ़े:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें