Pages

रविवार, 1 मई 2016

The Science of Getting Rich (Ameeri Ka Rahasya) Ka Review Hindi Main

पुस्तक समीक्षा (Book Review)- The Science of Getting Rich (द साइंस ऑफ गेटिग रिच)
हिन्दी अनुवाद (Hindi Translation) - Ameeri Ka Rahasya (अमीरी का रहस्य)
लेखक (Author)- वैलेस डेलोएस वेट्टल्स (Wallace D. Wattles)
प्रकाशक (Publisher)- क्यूफोर्ड, भारत द्वारा प्रकाशित

The Science of Getting Rich (Ameeri Ka Rahasya) Ka Review Hindi Main

लेखक के बारे में (About the Author)
वैलेस डेलोएस वेट्टल्स (1860-1911) American Author हैंWallace D. Wattles एक Practical Author रहे है क्योकि इन्होने जो भी लिखा है उसे Practically अपने ऊपर Apply कर उसके Results को परखा है Writer ने ‘The Science of’ Trilogy के नाम से मशहूर तीन Books - The Science of Getting Rich (1910), The Science of Being Great (1910), The Science of Being Well (1910) लिखी


इनकी इसी Book ने Rhonda Byrne को शक्ति दी व The Secret (Rahasya) जैसी Successful Movie बनाने व Book  लिखने की प्रेरणा दी। जिसका जिक्र उन्होनें Oprah Winfrey के Show पर भी किया है।

Rhonda Byrne की Books का रिव्यु यहाँ पढ़े –


पुस्तक के बारे में (About Book)
Wallace Delois Wattles ने इस All Time Best-seller और Timeless Classic Book में Financial Success के मूलमंत्र बताये है कि आप किस तरह Creative सोचकर, बिना Competition (प्रतिस्पर्धा) के अमीर बने

Mental Healing और Positive Thoughts ही समृद्धि का आधार है वैलेस ने सकारात्मक विचारों को इस्तेमाल कर Success हासिल करने पर जोर दिया है वैलेस की Philosophy के अनुसार खुशहाली व सुख के साथ आर्थिक सफलता प्राप्त करने के लिए हमें प्रतिस्पर्धा व बेईमानी छोड़ सहयोग की भावना को बढाना होगा

ये Book आपकी पैसे के प्रति सोच को बदलकर आपके जीवन को बदल देगी। हम में से अधिकतर इस विचार के साथ जन्म लेते है या जन्म से ही उनमें ये विचार डाल दिया जाता है कि Money के सीमित Resources होते है और उनके लिए आपको दुसरों से Competition करना होगा। ये Book इसी तरह लिखी गयी है कि ये हमारे दिमाग मे जो पहले से Wealth के परम्परागत विचार है उनको हटाकर, ज्यादा सरल, सटीक व प्रतिस्पर्धा रहित विचारों के बीज बोती है। इस Book का Basic Principle ये है कि अमीर बनना एक Science है जिसे हमें समझना चाहिए और इसे लोगों को भी समझने में Help करनी चहिए, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अमीर बन सके।


Self-Help और Motivation से संबन्धित ये Book Review भी पढ़े -


रचनात्मक मस्तिष्क के लिए Wealth के Resource असीमित है। विचारों की रचना कीजिए और उन पर Action लीजिए, बाकी सब कुछ अपने आप होने लग जाएगा। ये बुक Wealth के प्रति आपका एक अलग नजरिया विकसित करती है।

ये बुक इतनीं सटीक, सीधी व सरल भाषा में छोटे-छोटे Chapters में विभाजित है कि इसे आप एक दिन मे भी पढ़ सकते है लेकिन इसे पूरी तरह समझने के लिए, पूरी जिन्दगी इसे सही तरीकें से Apply करना होगा।

लेखक ने Readers को इस Book मे बार-बार यह संदेश दिया है कि जो पहलें से मौजूद है उसके लिए Compete न करे, बल्कि Creative Thoughts से कुछ ऐसा बनाये, जिसकी कीमत हो, चाहे वो एक Product हो या Service हो क्योकि अकेले विचार ही अपने आप में Revolution है।

पुस्तको कि सारणी 

प्रतिस्पर्धा में अन्य लोगों को पीछें धकेलने के बजाय यदि आप Innovative तरीके से अमीर बनते हैं तो आप अन्य लोगों को भी वेसा ही करने को Inspire करते है और अन्य लोगों के लिए आप रास्ता बनाते है, जिसे वे भी Follow कर अमीर बन सकते है

The Science of Getting Rich, Book आपको सिखाती है कि सही Business कैसे चुनें, कैसे विचारों को नियत्रित करे, कैसे सही कदम उठाये और अपनी Personal Growth कैसे करे आदि

इस Book में Simple और Short 16 Chapters में लेखक ने अपनीं बात कहीं हैं जो Great Thinkers के Quotes से सजें हुए है।

इन 16 Lessons के अलावा Book के अन्त में कुछ महान लोगों के इस Book के विचारों से सम्बन्धित लेख दिये गये है जो इसकी उपयोगिता को ओर बढ़ाते है, जो है-
उपहार (अनोखी ताकत – कृतज्ञता) – वैस हॉपर
प्रयास रहित सफलता – डॉ. रॉबर्ट ऐंथोनी (Dr.Robert Anthony
प्रचुरता का सिद्धांत –ब्रायन ट्रेसी (BrianTracy)

Watch YouTube Video The Science of Getting Rich (Ameeri Ka Rahasya)  Book Review in Hindi

ये भी पढ़े –

सारांश (Summary)
इस मे Wealth को Attract करने कि जो Secret Key बताई गयी है वो है –
  • अपनी मानसिक अवरोधो को दूर करे और धन कि निश्चितता कि सोच को तोडें ।
  • रचनात्मकता का इस्तेमाल कर आगें बड़े ।
  • प्रतिस्पर्धा न कर, प्रतिस्पर्धा कि स्थित मे रचनात्मक सोच का इस्तेमाल कर आगें बड़े । 


इस Book में कोई निश्चित Jobs कि कोई List नहीं हैं बल्कि ये Book आपको अपनी रूचि के Work में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में है। अतः यदि आप सही उदेश्य व सही तरीकें से अमीर बनना चाहते हैं तो ये Book आपको पढ़नी चहिये।


इस Book को यहाँ से खरीदें 
Ameeri Ka Rahasya (अमीरी का रहस्य) (Hindi) –-- Amazon और Flipkart
The Science of Getting Rich (English)      --- Amazon और Flipkart

इस Review व Book को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को Share करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा Books कौन- कौन ही है? Comment के द्वारा बताएं।

ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें