Pages

रविवार, 8 मई 2016

Retire Young, Retire Rich - Robert T. Kiyosaki कि Book का Review और Summary हिंदी मे

Retire Young, Retire Rich - Robert T. Kiyosaki Kee Book Ka Review Or Summary Hindi Mein

पुस्तक समीक्षा (Book Review)- रिटायर यंग, रिटायर रिच (Retire Young, Retire Rich)
लेखक (Author)-  रॅाबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki)
प्रकाशक (Publisher)- मंजुल पब्लिशिंग हाउस (Manjul Publishing House)


लेखक के बारे में (About the Author)
रॅाबर्ट टी. कियोसाकी Businessman, Invester (निवेशक) होने के साथ ही Self-Help और Personal Finance से संबंधित Author भी हैं। उन्होनें अपने प्रारम्भिक Business से Retirement के बाद अन्य लोगों को Business के Basic सिखाने के लिए Rich Dad Company and Cashflow Technologies, Inc Company बनाई। जो Personal Finance से संबन्धित Books, Games और Richdad.com जैसी Website के द्वारा Business, Investment और Financial Planing के Basic सिखाती हैं।

Rich DadPoor Dad, Rich Dad’s Cashflow Quadrant, Rich Dad’s Guide to Investing जैसी International Bestseller Books मे से एक रिटायर यंग, रिटायर रिच का इस Post व YouTube Video मे Review और उसकी Summary आपको बताएगे। 
  
पुस्तक के बारे में (About Book)
जैसा Book कि प्रस्तावना मे David और Goliath की Story द्वारा लीवरेज (Leverage) की Power को बताया गया है, उसी लीवरेज की शक्ति को जानना और इस्तेमाल करना सीखाना इस बुक का Main Principle हैं

Kiyosaki के Rich Dad के अनुसार “लीवरेज कम से कम (less and less) से अधिकाधिक (more and more) करने की योग्यता है।” इस Book मे 21 Chapters को 4 खण्डों (Sections) में बाटा गया है, जो है –
खण्ड 1. आपके मस्तिष्क का लीवरेज (The Leverage of your Mind)
खण्ड 2. आपकी योजना का लीवरेज (The Leverage of your Plan)
खण्ड 3. आपके कार्यो का लीवरेज (The Leverage of your Actions)
खण्ड 4. पहले कदम का लीवरेज (The Leverage of your First Step)

इस बुक मे Financial Guru, Robert T. Kiyosaki ने ऐसा Practical फाइनेंसियल Plan बताया है जो न केवल आपको समृद्ध (Prosperous) बनायेगा बल्क़ि आपको, अपनी इच्छा के अनुसार अपनी Retirement Age चुनने की आजादी देगा

Self-Help और Motivation से संबन्धित ये Book Review भी पढ़े

इस Book मे Author Kiyosaki ने अपने Experiences व Real Examples के द्वारा बताया है कि आप किस तरह Businessman की मानसिकता विकसित कर Business बना सकते है। साथ ही Real Estate व Stock मे आप Smart Investment कर अपने फाइनेंसियल Future को Secure कर सकते हैं। क्योंकि केवल Hardwork व अधिक Hours तक Work कर आप Financial Freedom हासिल नहीं कर सकते है।

Kiyosaki ने इसमें Income के 3 प्रकार बताएं है, जो है-
  1. अर्जित आमदनी (Earned Income)
  2. पोर्टफोलियो आमदनी (Portfolio Income)
  3. निष्क्रिय आमदनी (Passive Income)

इनमें से Robert ने Portfolio Passive Income को महत्व देकर, उसे बनाना व सही तरीकें से इस्तेमाल करना सिखाया हैं। जिससें हम Taxes को Minimize कर, अपनें पास रहने वालीं Income बढ़ा सकें।

Retire Young, Retire Rich बुक थोड़ी जरूरत से ज्यादा खीची गयी है। साथ ही इसमें समान Thoughts का Repetition (पुनरावृत्ति) बार-बार होती है जो Readers को थोड़ा उबा देतीं है।

पुस्तको कि सारणी 

इसमें सम्बंधित बुक्स, Audio Cassettes and CDs का खुबसूरती से Permotion किया गया है, जो पाठकों के लिए इस Book के Concepts को अच्छी तरह समझने व Apply करने मे Helpful है।

इस Book के 19 वें अध्याय “हॉट टिप्स” (Hot Tips) के Tips, इस Book के Principles को Real Life में Apply करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इस Book को पढ़ने के बाद सारे Concepts को एक साथ, एक ही बार मे Apply करने की कोशिश न करें। बल्क़ि आपका जो भी रूचि का Field है, उसमें इसके Basic Concepts को Apply करें। जिससें आप आगे Growth करेगे व इसके अन्य Concepts को Future मे Apply करने के काबिल हो पायेगे।

Robert T.Kiyosaki की इस Book में आप Cashflow, Leverages, Education, Income, Word Power और Thinking के बारे मे विस्तार से जानेगे कि ये आपके लिए किस तरह Financial Freedom प्राप्त करने मे सहायता कर सकते हैं। अतः इस Book को पढ़ कर Financial Freedom की ओर अपना पहला कदम बढाये। 


Robert T. Kiyosaki कि अन्य Books का Review और Summary


इस Book को यहाँ से खरीदें 
रिटायर यंग, रिटायर रिच (Hindi) –-- Amazon और Flipkart
Retire Young, Retire Rich (English) --- Amazon और Flipkart

इस Review Book को पढनें के बाद अपनी राय Comment के द्वारा बताएं। रिव्यु को Share करें जिससें अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सकें। आपकी पसंदीदा Books कौन-कौन सी है? Comment के द्वारा बताएं।

ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।

4 टिप्‍पणियां:

  1. इस किताब की बहुत ही सुंदर समीक्षा की है आपने। हमारे समाज को अच्‍छी किताबों की सख्‍त जरूरत हैै। इस दिशा में आप अच्‍छा काम कर रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. Very good analysis of this great book.....i have read this book....we should read this book....thanks for share this true analysis........

    जवाब देंहटाएं