रविवार, 1 मई 2016

Intex PB-108 10800 mAh Power Bank कि Unboxing और Review हिन्दी में

Intex PB-108 10800 mAh पॉवर बैंक 10800mAh Li-ion बैटरी व 12 महीने की वॉरन्टी के साथ Gold और Grey Color में online उपलब्ध हैं।
Intex PB-108 10800 mAh Power Bank (Gold) Unboxing and Review in Hindi : ABC
इस पॉवर बैंक में दो USB आउट्पुट पोर्ट है, जिनकी अलग -अलग आउट्पुट पॉवर है। पोर्ट एक की 5V/ 2.1A और दो की 5V/ 1A हैं। जिससें आप दो डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ एक Micro USB केबल आती हैं। इसमें एक माइक्रो USB इनपुट पोर्ट 5V/ 1A हैं।

इसमें एक छोटा पॉवर बटन और चार LED इन्डकैटर हैं, जो कितनी पॉवर बाकी बचीं है दिखाता हैं। 4 LED का मतलब है ये 100-75% चार्ज, 3 LED 75-50%, 2 LED 50-25%, 1 LED 25-0% Charge शो करती हैं। इसके अलावा इसमें एक इनबिल्ट टोर्च हैं, जो Power ON के छोटे बटन को दो बार दबाने पर ON-OFF होती हैं। इस में Li-ion battery आती है। इसे 5V/2A Output (इस Power Bank का Offical Input 5V/1A है।)  वालें Adaptor से चार्ज होने में 6-7 Hours लगते हैं। जो 9000-9500 mAh कि Real Charging Power देता हैं  यह स्टाइलिश डिजाइन और चमड़े (Leather) फिनिशिंग के साथ दो रंगों ग्रे (Gray) व गोल्ड (Gold) में आती हैं।





Watch YouTube Video : Intex PB-108 10800 mAh Power Bank Review and Unboxing 

इस पॉवर बैंक से आप अपनें स्मार्टफोन को चार्ज करने के अलावा wi-fi डाटाकार्ड को पॉवर देकर कहीं भी इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसकी साइज़ 160x69x22mm और Weight 316 grams है। बॉक्स के अन्दर आपको एक पॉवर बैंक, यूजर मैन्युअल और चार्जिंग USB केबल, बिना अडैप्टर के मिलगें।


यह Power bank आकर्षक डिज़ाइन के साथ-साथ किफायती हैं। 

यहाँ से खरीदें 


इस Power Bank व आपके Use किए अन्य Power Bank के बारे में अपनीं राय Comment के द्वारा बताएं।

ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें Facebook और YouTube पर Join कर सकतें है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें