मंगलवार, 19 अप्रैल 2016

Simpex 198 LED Video Light का Review और Unboxing

Simpex 198 Best Budget LED Light for YouTube Video : Review and Unboxing in Hindi

एक अच्छा DSLR Camera व Camcorders purchase करने के बाद हमे video और photos के लिए एक अच्छी continuous light की जरूरत महसूस होती हैं। क्योंकी कभी – कभी फोटोज और विडियोज पर्याप्त light के अभाव में अच्छी नहीं आ पाती हैं। अगर आप स्वयं के विडियो या आप किसी product का review करते हैं, ओर आपको इसके लिए light की आवश्यकता हो तो, ऐसी light खरीदे जो आपकी आखों को चुभें नहीं, आरामदायक और हल्की हो।


आज हम आपको Simpex 198 LEDVideo Light के बारें में बतायेगे। जिसे आप अपने DSLR Cameras व Camcorders के साथ इस्तेमाल कर सकतें हैंSimpex LED Video Lights अलग - अलग models में आती हैं। जिनमें से एक Simpex 198 LED Video Lights हैं, जो 198 छोटे - छोटे LED bulb के साथ आती हैं। इसमें सामने कि तरफ़ LED light bulb हैं, जो white light देती हैं। जिनके आगे आप diffuse/filters लगा सकते हैं, जिनके द्वारा आप अलग तरह कि रोशनी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ white और orange दो रंगों के diffuse/filters आते हैं। इसकी wide-size 16:9 हैं

ये भी पढ़े –

इसके पीछे कि तरफ़ बैटरी के लिए जगह हैं, जहां या तो आप lithium battery या 6x AA Batteries इस्तेमाल कर सकतें हैं। इन दोनों तरह की बैटरी के लिए अलग – अलग slot हैं। इसमें lithium battery को slot में सीधे लगा सकते हैं, इसके अलावा इसके साथ Panasonic D16, Canon LP-E6, और Nikon EN-EL15 battery series को इस्तेमाल करने के लिए तीन kit साथ में दिए गये हैं। इसके साथ आप Nikon En-EL15, Canon LP-E6, Sony NP-F550, NP-FM55H, NP-FH60 और Panasonic D16, D54S batterys का इस्तेमाल कर सकते हैंAA batterys का इस्तेमाल करने के लिये lithium battery slot को open करे, इसके नीचें 6x AA Batteries के लिये slot हैं। इसमें बैटरी के राईट साइड में एक battery test button व battery power indicator हैं, जिसे दबा (press) कर बैटरी का status check कर सकते हैं। इसके अलावा इसे आप एक 9V DC adapter के द्वारा भी supply दे सकते हैंBatteries power indicator के नीचें एक rotating switch हैं, जो LED को ON-OFF करने के साथ ही brightness adjustment करने के काम भी आता हैं





इसके साइड में चारों तरफ horizontal और vertical extension के लिए slot हैं, जिनमें extension attachment के द्वारा आप इसे 9 LED panels तक expand कर सकते हैं। इसकी साइज़ 150 x 98 x 51 mm और वजन 350 grams है। बॉक्स के अन्दर आपको user manual, एक LED light, दो diffuse/filters, एक extension attachment और तीन battery kit मिलगें।


यहाँ से खरीदें 

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपने continuous light के बारे में जो जानकारी दी है। वह बहुत ही उपयोगी है। फोटोग्राफी के शौकीन लोग इस जानकारी का जरूर फाएदा उठाएंगें।

    जवाब देंहटाएं