Pages

मंगलवार, 8 मार्च 2016

जीवन में सफलता कैसे पाएं? (सूचना प्रौद्योगिकी के युग में): 10 Steps, Motivational article in Hindi

सफलता प्राप्त करने के Basic concepts हमेशा एक जैसे ही होते हैं, लेकिन उनको apply करने कि situation समय के साथ बदल जाने से उन concepts को apply करने का तरीका भी बदल जाता हैं इस लेख में जानेगे की Present Information era में कैसे enjoyment के साथ अपने Passion और Dream को पूरा करते हुए easily smart तरीके से बड़ी सफलता प्राप्त करे और आर्थिक रूप से आजाद हो
How to get success in Life (in Information Technology Era) Image
The number one benefit of information technology is that it empowers people to do what they want to do. It lets people be creative. It lets people be productive. It lets people learn things they didn’t think they could learn before and so in a sense it is all about potential.     
                  Steve Ballmer (American businessman and Ex- CEO Microsoft’s)


“सूचना प्रौद्योगिकी का नंबर एक लाभ यह हैं कि यह लोगों को शक्ति प्रदान करता हैं, वे क्या करना चाहते हैं। यह लोगों को रचनात्मक होने देती हैं। यह लोगों उत्पादक होने देती हैं। यह लोगों को वो बातें जानने की सुविधा देती हैं, जो उनको लगता था कि वे पहले नहीं सीख सकते थे और इसलिए एक अर्थ में यह सब के बारे में सशक्त है।”    

How to get success in Life (in Information Technology Era):10 Steps

1. नये विचारों के लिए अपने मस्तिष्क में कैसे जगह बनाऐ ?
How to create space for new thoughts in your brain?

Industrial Revolution Era खत्म हो चुका हैं और अब सूचना का युग चल रहा हैं। जिसके पास सूचना हैं वो ज्यादा सफल, आर्थिक रूप से समर्द्ध व आजाद हैं। जैसे Microsoft,  Google, Facebook, Amazon, Flipkartआदि।

चाहे वो Industrial Revolution का समय रहा हो या आज का Information Technology का समय, इस दौरान आर्थिक सफलता network के द्वारा ही हासिल की गयी हैं पहले Rail Network, Telephone Network, Television Network, Multilevel Marketing Network अच्छे नेटवर्क थे इन network से काफी लोगो ने संपन्नता व समृद्धि प्राप्त कि थी। आज हमारे पास सबसे तेज व सभी के लिए आसानी से उपलब्ध Internet का Network हैं, क्योंकि Internet के Network कि देश-दुनिया के कोने-कोने तक (24 x 365 ) पहुंच हैं। जो समय के साथ ज्यादा लोगों तक पहुंचने के साथ किफायती व तेज होता जा रहा हैं।

इस तरह समय बदल रहा हैं, समय के साथ बदलना सीखे। इस तेजी से बदलते इन्फॅार्मेशन युग के संसार में आपको कुछ नया जानने व सीखने के लिए अपने दिमाग कि खिड़की को खोलना होगा और नये विचारों का खुले दिमाग से स्वागत करना ही होगा। दिमाग में Unproductive (अनुत्पादक) चीजें (विचार) भरने से नये विचार नहीं पनप पाते हैं। सब से पहले उन विचारो को हटाये, जिनकी उत्पादकता शुन्य हैं। नये विचारों का स्वागत करे अच्छे विचारों को स्पंज की भाती सोख ले। आम लोग क्या कहेगें के डर से नये विचारों को अजमाना ना छोडें, जो लोगों का काम हैं वो लोगों को करने दे, आप आगे बढ़ते रहें।

आज के इस information period में जिन लोगों के विचारों की गति ज्यादा तेज हैं, वे तेजी से आगे बढ़ने के लिए अपने संदर्भ (Context) का विस्तार कर, अपनी सामग्री (Content) को भी बढ़ाते हैं इन लोगों से औधोगिक युग की धीमी योजना या संदर्भ वाले लोग Economically पिछड़ते जा रहे हैं इसलिए दूसरे पहलूओं या संदर्भो को सीखने में रूचि लेकर कुछ नया और अलग try करना चाहिए

School व College कि Education, शिक्षा का अंत नहीं हैं, जो ज्यादातर लोगों की गलतफहमी हैं, बल्कि ये तो शुरुआत हैं हमेशा सीखते रहे, अपनी वास्तविकता का विस्तार करते रहें

शब्द इंसान के मस्तिष्क के औज़ार (Tools) हैं, जो विचारों को जन्म देते हैं और ये विचार मस्तिष्क को future vision देखने में मदद करते हैं। इसलिये समर्द्धि व सफलता के शब्दों का प्रयोग कर अपने future के thoughts को जन्म दें। विचार किसी कार्य को start करने का सबसे अच्छा माध्यम हैं।

All that we are is a Result of what we have thought. Buddha
“हम वही बनते हैं जो हम सोचते हैं।”  गौतम बुद्ध 


ज़रूर पढ़े:

2. अपनी आन्तरिक शक्ति को कैसे खोजे?
How to find out your inner power?

Every great dream begins with a dreamer. Always remember, you have within you the strength, the patience and the passion to reach for stars to change the world.                                                            Harriet Tubman


हर एक महान सपने की शुरुआत एक स्वप्नद्रष्टा से होती हैं। हमेशा याद रखिये, आपके अन्दर वो ताकत, धीरज, और जज़्बा हैं कि आप सितारों को छू सकें और इस दुनिया को बदल दें।”                                                                                हेरिएट टबमैन

सफलता और आगे बढ़ने का बीज हममें जन्म से ही विध्यमान रहता हैं इसी तरह हमें dreams को reality में बदलने के लिए जिन powers (या गुणों) की जरुरत होती हैं, वो भी हममें जन्म से ही मौजूद रहती हैं हम इन powers को पहचान नहीं पाते या दूसरों से compare कर इन्हें कम आकते हैं यही हम सबसे बड़ी गलती करते हैं आपके अन्दर कुछ असीम क्षमताएं हैं, उनको जाने हर व्यक्ति अलग है, अपने गुणों को खोजे स्वयं पर विश्वास करे तभी दूसरे आप पर विश्वास करेगें

आपकी पैदाइश, आपकी परिस्थितियां यह तय नहीं करती कि आप सफल होगें या नहीं यह तो इस बात पर निर्भर करता हैं, कि आप अपनी Inner power, properties को कैसे जानते हैं व इनको अपने सामने आने वाली समस्याओं के समाधान खोजने में कैसे इस्तेमाल करते हैं

आज आपकी उम्र, परिस्थितियां कैसी भी हो, आज भी आप अपनी नई मनचाही शुरुआत कर सकते हैं अतः आप अपनी आंतरिक असीम शक्तियों को खोजे और पूरी ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की और बढ़े

ज़रूर पढ़े:


3. अपने जुनून और सपने की पहचान कैसे करें?
How to identify your Passion and Dream?

“Passion is energy. Feel the power that comes from focusing on what excites you.”    Oprah Winfrey (American media proprietor, Talk show host, Actress, Producer, Author )

जुनून ऊर्जा हैं। उस शक्ति को महसूस करें, जो आपको उत्तेजित करती हैं, उस पर ध्यान केंद्रित करने से आती है     ओपरा विनफ्रे (अमेरिकी मीडिया मालिक, टॉक शो होस्ट, अभिनेत्री, निर्मात्री, लेखिका। 

Passion अपने किसी मनपसन्द काम को मजा लेते हुए, बिना थके, बिना दिन-रात की परवा करें, त्याग के साथ पूरा करने कि energy हैं आपके passion का job आपको हर दिन अच्छा महसूस कराता हैं आप इसे हमेशा बेहतर करते हैं, क्योंकि आप इसे प्रेम के साथ कर रहे होते हैं

Passion को Follow करते समय, आपके passion के बारे में कोई दूसरा क्या सोचता हैं, दिमाग से निकाल दें आप जो करते हैं उसमें व्यक्तिगत संतुष्टि और उसके प्रति जोश कही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, न कि लोग क्या सोचते व कहते हैं आपको तो बस अपने आनंद का अनुसरण करना हैं ये आपको सपने तक ले जाएगा मनपसन्द कार्यों को करना ही जीवन का दूसरा नाम हैं

Passion व Dream आपकी वर्तमान Job या काम से अलग होने पर वर्तमान के कार्य को तुरन्त नहीं छोड़ें, क्योंकि अगर आपके मनचाहे काम में आपको तुरन्त सफलता न मिले तो आप Depression में चले जाएगें आपके दैनिक दिनचर्या के खर्च पूरे नहीं कर पाने से अपने आप को सस्ते में बेचने के लिए तैयार हो जाएगें

शुरु में Passion के लिए आपको free में काम करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए इस दौरान आप इसे ज्यादा अच्छी तरह सीखनें और समझने के लिए तैयार रहें  Outliers के लेखक Malcolm Gladwell के 10000 Hour Rule के अनुसार किसी भी subject में mastery करने में 10,000 Hour लगते हैं। आपके अपने Passion में Mastery हासिल करने के बाद money तो अपने आप सहउत्पाद (By Product) के रूप में आ जाएगी।

Your work is going to fill a large part of your life, and the only way to be truly satisfied is to do what you believe is great work. And the only way to do great work is to love what you do. If you haven't found it yet, keep looking. 

Steve Jobs (Co-founder, Chairman, and Chief executive officer (CEO) of Apple Inc.)

“आपका काम आपके जीवन का एक बड़ा हिस्सा हैं, इसलिए सचमुच संतुष्ट होने का इकलौता तरीका वह करना हैं, जिसे आप महान काम मानते हैं और महान काम करने का एकमात्र तरीका अपने प्रिय काम को करना हैं। अगर आपको यह अब तक नहीं मिला हैं तो तलाश करते रहें और समझोता न करें।”  
        स्टीव जॉब्स (सह-संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एप्पल इंक )

ज़रूर पढ़ेYouTube Star Lilly Singh (Superwoman) के जीवन की प्रेरक Story Hindi में  

4.अपने विश्वास को मजबूत कैसे करें ?
How to Make Strong Your Belief ?

अपने Passion व Dream को पहचानने के बाद, उसे आधार व अपने विश्वास को मजबुत करने के लिए आवश्यक छोटे से छोटा कदम उठाये विश्वास को मजबूत करने के लिए अपने आप में Invest करें अपने Passion से संबधित Books, Motivational Books व अन्य सामग्री पढ़े अपनी Skills को Polish करें शिक्षा में निवेश करें क्योंकि शिक्षा सतत प्रकिया हैं अपने passion के Field के Successful लोगों का अध्ययन करें

Audio, Video, Books, Magazine, Reports, Newsletters, Website, Blog, Journals से प्रेरक जानकारी की भारी खुराक ले, क्योंकि ऐसे समय आप संसार के महानतम लोगों के विचारों को सोच रहे होते हैं

The mind is its own place and in itself, can make a Heaven of Hell, a Hell of Heaven.John Milton (Poet and Author)

“हमारा मस्तिष्क एक दुर्लभ वस्तु है, यह स्वर्ग को नर्क एवं नर्क को स्वर्ग बना सकता हैं”   - जॉन मिल्टन  (कवि और लेखक)

एक ही समय में अपने विचारों को दसो दिशाओं में दोड़ने से रोके, मस्तिष्क व विचारों को सही दिशा मे आगे बढ़ने दें मस्तिष्क का इस्तेमाल अपने सपने के निर्माण के लिए करें, फिर विश्वास को बढ़ाने तथा बनाऐ रखने में पूरा जोर लगा देंआपका विश्वास एवं उद्देश्य जितना अधिक गहरा होगा, आप उतनी ही अधिक तेजी के साथ कामयाबी हासिल करेगें जो भी करे पूरे विश्वास के साथ करें

“दृढ़ विश्वास के बल पर, मनचाहा प्राप्त किया जा सकता है।” – मोहन दास गाँधी

5. अपने सपने की ओर छोटे से छोटा कदम चले

Walk Smallest Step towards your dream.


“किसी चीज के मात्र पता होने से आपका जीवन नहीं बदल जाता, बल्कि उसे जानकर प्रयास करने से ऐसा होता है।”  -- डॉ. रॉबर्ट एंथोनी (लेखक)

अपने विश्वास को मजबुत करने के बाद Passion या ड्रीम से सम्बन्धित छोटे से छोटा कदम बढ़ाये, जैसे उसके बारे मे जानना, सीखना, बार-बार practice करना। पूरी यात्रा के बारे में सोचकर अपने दिमाग को चकरघिन्नी करने के बजाए अगला छोटा कदम उठाये, एक बार में एक कदम। सही पल का इंतजार छोड़े, सही पल आज ही हैं। भविष्य में आने वाली संभावित विपत्तियों के बारे में आवश्यकता से अधिक सोचकर व्यर्थ में अपना समय बर्बाद न करें। आज पर ध्यान केन्द्रित करें। भविष्य आज किये जाने वाले कार्यो पर निर्भर करता हैं।


ज़रूर पढ़े:

“सभी समय कि प्रतिक्षा करते हैं परंतु मैं नहीं, क्योंकि विलम्ब अच्छे अवसरों को दफना देता हैं।”  बॉब जिन (लेखक)

आज विजेताओं का शब्द है, अतः आज ही प्रयास शुरु करें। आपके द्वारा किये गये प्रयास ही आपके लिए संभावनाओं के नए द्वार देते हैं। प्रयास सफल नहीं होने पर परिस्थितीयां बदल कर पुनः प्रयास करें।

The Journey of a thousand miles begins with one step.
                                          Lao Tzu  (Author and Philosopher)
“हज़ारों मील की यात्रा एक कदम के साथ शुरू होती हैं।”
                                          लाओत्से (लेखक और दार्शनिक)

पुस्तको कि सारणी 

6. मस्तिष्क की प्रोग्रामिंग सही तरीके से आकर्षण की शक्ति का उपयोग करने के लिए करे
Programming of Brain to use Power of Attraction in rightway. 

जब आप किसी मनचाहे लक्ष्य को अपने अन्तरमन में साकार करते हैं, तो वो आपकी ओर खीचा चला आता हैं लेकिन केवल Power of Attraction के इस्तेमाल मात्र से सफलता नहीं मिलेगी अकेले Attraction से लालच पैदा हो सकता हैं Attraction की शक्ति के हर पहलू को समझे Attraction से प्राप्त होने वाली चीजों को ग्रहण करने की योग्यता आप में श्रम (Action) करने के पश्चात् ही आ पाएगी

सपने को साकार करने के लिए जरूरी प्रयास नहीं किए जाए तो आपका सपना मर सकता हैं हवाई किले तैयार न करें, जरूरी प्रयास व मेहनत start करें सपने को साकार करने के लिए विचारों तथा प्रयासों के बीच सही तालमेल बैठाये

हमारा मस्तिष्क शब्दों से तस्वीर बनाता हैं और इन तस्वीरों से हम सोचते हैं इसलिये नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल न करें गरीब शब्दों से लोग गरीब बनते है, अमीर शब्दों से अमीर बनते है, क्योंकि आपके शब्द ही ऐसी चीजों को Power of Attraction से Attract करते है, जो शब्दों को साकार कर सके

7. अपने जुनून को सूचान प्रौद्योगिकी के द्वारा इन्टरनेट नेटवर्क से जोड़े 
Connect Your Passion with Internet Network by Information Technology.

Computer ने दुनिया को हर क्षेत्र में बदल कर उसमें आवश्यक सुधार किये हैं जिसके द्वारा संचार, सहयोग व कार्यक्षमता के क्षेत्र मे आश्चर्यजनक विकास हुआ हैं आज हम Internet के द्वारा जो चाहे सुचना हासिल कर सकते है व अपनी सुचना सभी के साथ social media द्वारा आसानी से Share कर सकते है, चाहे हम कही भी हो

सबसे पहले हमें computer व इन्टरनेट की शक्ति को समझना होगा ये दोनों ही साधन सम्मलित रूप से आज के समय में सबसे तेज, सस्ते, सभी के उपलब्ध leverage के साधन हैं लिवरेज कम संसाधनो से ज्यादा करने की योग्यता होती है इसका इस्तेमाल कर कोई भी कम समय मे ज्यादा बड़ी सफलता प्राप्त कर सकता हैं लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसका प्रयोग किस काम को करने के लिए किया जाता हैं

रॉबर्ट मेटकॅाफ (Robert Metcalfe) के अनुसार “किसी बिज़नेस की आर्थिक शक्ति, नेटवर्क की संख्या का वर्ग होती है और किसी नेटवर्क का आर्थिक मूल्य इसको प्रयोग करने वालो की संख्या का वर्ग होता हैं नेटवर्क का आर्थिक मूल्य अंकगणित के हिसाब से नहीं, बल्कि घातांको में बढ़ता हैं।”


Network और Leverage कि शक्ति को समझने के लिए ये बुक पढ़े:


इन्टरनेट नेटवर्क ने हमें कम मेहनत, बेहतर कीमत पर, ज्यादा लोगों के लिए काम करने की शक्ति दी हैं अब महत्वपूर्ण यह नहीं की आपने कितना अधिक काम किया बल्कि महत्वपूर्ण तो यह है की कितना अधिक कार्य आपने कुशलता के साथ किया

आज के समय में प्रतिस्पर्धा छोड़कर हमें रचनात्मक विधि से अमीर बनना सीखने की आवश्यकता हैं रचनात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़ना आपको रुपया-पैसा कमाने की अंधी दौड़ से बाहर खीच लाता है और आप परेशानीयों एवं बाधाओ से ऊपर उठ जाते हैं



अब हम जानेगे कि किस तरह आज के information era में उपलब्ध network का इस्तेमाल कर सफलता व आर्थिक आजादी प्राप्त कर सकते हैं

7.i. Blogging और Vlogging द्वारा (The easiest way)) - अपने Passion से सम्बन्धित अपने अनुभव आप online लोगों के साथ share करे और इन अनुभवों को विज्ञापनो द्वारा Montize करें ये मुख्य रूप से दो तरीकों से किया जा सकता है

7.i.a. ब्लॉग बनाकर (By Creating Blog)
Blogger, Wordpress, tumbler, webly आदि free blogging platform का use कर आप अपने अनुभव share कर सकते है और अलग-अलग विज्ञापन सेवाओं का उपयोग कर उनको montize कर सकते हैं जिनमें Google adsense व Affilate marketing मुख्य हैं


Blogging के बारे में जाननें के लिए पढ़े - 


7.i.b. वीडियों बनाकर (By Making Video)
वीडियों आपके अनुभवों को share करने का सबसे आसान व अधिकतम भुकतान प्राप्त करने का साधन हैं अपना वीडियो Youtube जैसे social platform पर शेयर करें Youtube के अलावा भी अनेक platform है, पर यूट्यूब आज के समय में सबसे अच्छा platform हैं इसमें भी आप google adsense व Affilate marketing यूज़ कर सकते हैं


Youtube के बारे में जाननें के लिए पढ़े - 


2. ग्रेट यूट्यूब विडियों विचारों के लिएटिप्स हिंदी में (फॉर बिगिनरस)




7.ii.ई-कॉमर्स (E-commerce)-World Wild Web (www) के जरिये आप  पूरी दुनीया में सामान बेच सकते हैं E-commerce business को मुख्य रूप से दो तरीको से use कर सकते हैं

7.ii.a. स्वयं की website बनाकर (By creating own website)
इसके लिए आप Paid व Free web services का यूज़ कर अपनी स्वयं की e-commerce website बना सकते है व अपने उत्पाद sell कर सकते हैं

7.ii.b. उपलब्ध मंच का प्रयोग करें (Use Available Platform)
Amazon, Ebay, Paytm, Flifkart और Snapdeal जैसे पहले से मोजूद ई-कॉमर्स sites पर अपने product आप list कर उनको sell कर सकते हैं

7.iii. वेबसाइट और एप्लिकेशन का निर्माण करके (By building website and apps)- ऐसी website / app बनाये, जो किसी Service को सस्ता व सुविधाजनक बना सके

इन सभी तरीकों मे आपको शुरु में कम कीमत पर कार्य कर, लगातार अपने काम को सुधारने कि जरुरत पड़ेगी, लेकिन समय के साथ आपके Network का मुल्य बढ़ता जाएगा

8. अपना ब्रांड मूल्य बनाएँ
Create Your Brand Value.

Your Brand is single most important investment you can make in your Business.                                                           Steve Forbes (Publisher)

“अपने व्यवसाय में एक सबसे महत्वपूर्ण निवेश आप कर सकते है तो, वो हैं आपका ब्रांड।” 
                                                               स्टीव फोर्ब्स (प्रकाशक)

अपने प्रतिद्वंद्वी कि नकल ना करें, उससे सीखे यदि नकल करेगे तो आप उसके जितना या अधिकतर मामलों मे उससे कम सफल होगे और आपकी Brand Value कम हो जाएगीं

ब्राण्ड, अपने किये वादों को पूरा करने, विश्वास को बनाएं रखने और अपने गौरवशाली इतिहास से सीखकर, सदैव नये सुधार करने से बनता हैं Brand ही एकमात्र आपकी सबसे बड़ी सफलता होती हैं अतः इसे बनाना व कायम रखना बेहद महत्वपूर्ण हैं Premium Brand बनाना, आर्थिक रूप से सफल होने से ज्यादा किसी विशेष वस्तु या सेवा  को बेहतर तरीके से व किफायती कीमत पर उपलब्ध करना होता हैं

आपकी सबसे मूल्यवान सम्पति, आपके brand की प्रतिष्ठा होती हैं भूलकर भी अपने स्वार्थ के लिए अन्य लोगों का इस्तेमाल न करें, लोगों को धोखा न दे, न ही उन्हे मूर्ख बनाने का प्रयास करें रचनात्मक तरीकें से समस्याओ को सुलझाये, नकल न करे, अपने वादे पूरे करे, विश्वास बनाये रखे और अपनी Brand Value को Next Level पर ले जाए

“Your Brand is what other people say about you when you’re not in the room.” 
                              Jeff Bezos (Founder and CEO of Amazon.com)

9. असफलताओं व गलतीयों से न घबराये, उनसे सीखें
Do not be afraid of failures and mistakes, Learn from them.

Sometimes when you innovate, you make mistakes. It is best to admit them quickly, and get on with improving your other innovations.  
Steve Jobs (Co-founder, Chairman, and Chief executive officer (CEO) of Apple Inc.)

कभी कभी जब आप कुछ नई खोज करते हैं, तो आप गलतियां करते हैं। अपने अन्य नवाचारों में सुधार पाने के लिए यह सबसे अच्छा है उन्हें जल्दी से स्वीकार करे
        स्टीव जॉब्स (सह-संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एप्पल इंक )

गलतियां करना उन लोगों का विशेषाधिकार है, जो काम करने के इच्छुक होते हैं और गलतियों से सीखना सबसे बड़ी समझदारी है गलतियों से सीखना हम में जन्म से ही विध्यमान हैं  बच्चे गलतियां करके ही सीखते हैं  जैसे - जैसे हम बड़े होते हैं, हमें सीखाया जाता है कि गलतियाँ ना करो, गलतियॅा करने पर सजा दी जाती हैं इससे हमारी रचनात्मकता पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं

हमें समझना चाहिए की अच्छा-बुरा, सही-गलत, सुख-दुखः, रात-दिन, सफलता-विफलता साथ ही रहेगे जो लोग असफलता से बचते है वे सफलता से भी दूर रहते हैंअसफलता, सफलता का अनिवार्य हिस्सा है आपको यह बात समझ लेनी चाहिए की, आप जितने ज्यादा सफल होते है, समस्याएं उतनी ही ज्यादा बड़ी होगीं हर समस्या एक अवसर हैं आपका आत्मविश्वास ज्यादा बड़ी समस्याओ को सुलझाते रहने से ही बढ़ेगा

हमें गलतियो से सीखकर व असफलताओं से न घबराते हुए, रचनात्मक व प्रयोगशीलता के साथ दुबारा काम में जुट जाना चहिए, जब तक की सफलता ना मिले

“हार मान लेने से बेहतर है भूखे मरने का जोखिम लेना अगर आप अपने सपनोँ को छोड़ देते है, तो फिर बचता ही क्या हैं।”                                             जिम कैरी (अभिनेता)

10. तनाव और आराम में संतुलन बनाए रखे
Blance Between Tension and Relaxation

Your mind will answer most questions if you learn to relax and wait for the answer.                                                      William S. Burroughs (Author)

“आपका मस्तिष्क ज्यादातर सवालों का जवाब देगा, यदि आपने जवाब के लिए विश्राम करना और इंतजार करना सीख लिया हैं                                  विलियम एस बरोज (लेखक)

जीवन में सफलता (आर्थिक) प्राप्त करने के चक्कर में यदि आप तनाव व आराम मे संतुलन नहीं बना पायेगे तो आप ऊचे लक्ष्य हासिल करने के दौरान बिखर जाएगे आप दीर्घकालीन द्रष्टि से तब तक सफल नहीं होगे, जब तक की आप यह न सीख ले कि तनाव को कैसे Driving Force कि तरह उपयोग करे व आराम के अपने तरीके खोज ले

हमारा शरीर कुछ हद तक तो तनाव का अत्याचार झेल सकता है, लेकिन हमेशा नहीं अगर आप आने वाले लम्बे समय तक सफल बने रहना चाहते हैं, तो आपको आराम के तरीके खोजने ही होगें तनाव और आराम के बीच सही संतुलन खोजना सफलता की कुंजी हैं

आराम के तरीके प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकते हैं पुस्तके पढ़नें, व्यायाम करने, संगीत सुनने, खेलने आदि गतिविधियों के लिए समय जरुर रखे, जिनका आपके कामकाज से कोई सम्बंध नहीं होअपने आराम का तरीका व समय अपने तरीके से चुनें

How to get success in Life (in Information Technology Era):10 Tips, Motivational Video in Hindi


सारांश (Summary)
संक्षेप में कहू तो बड़ी सोचे व नये विचारों के महत्व को समझे, स्वयं कि शक्ति को जाने, अपने Passion को follow करे, विश्वास बनाए रखे, रचनात्मक व प्रयोगशीलता के साथ सुधार करे, Network कि power को पहचाने व उसका दोहन करे, अपनी प्रतिष्ठा (Brand Value) का कद ऊचा करते रहें, गलतीयों से सीखे और तनाव व आराम मे संतुलन बना लगातार आगे बड़े, सफलता आपके कदम चूमेगी

“If you’re born poor, it’s not your mistake. But if you die poor, its your mistake.”  Bill Gates (Co-founder Microsoft, Business magnate, investor, philanthropist, author.)

“यदि आप गरीब जन्में है,  तो यह आपकी गलती नहीं है। लेकिन यदि आप गरीब मरते है, तो यह आपकी गलती है।“   बिल गेट्स ( माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक, व्यापार थैलीशाह, निवेशक, परोपकारी, लेखक।)



All The Best

अपने सफलता के विचारों व सुझावों से हमें अवगत कराये यदि Post (लेख) पसन्द आया हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।

3 टिप्‍पणियां:

  1. Wonderful. Apke shabo ne mujhe ekdum baandh diya. Ek ek line puri detail ke saath padhi hai maine. Itna kamal ka article likhne ke liye apka dil se dhaynwad :) Mind Blowing

    जवाब देंहटाएं
  2. Sir Itnay Achay Comment kay liya Aap Ka Bhout Bhout Dhanawad. Sir Blog koi Improvement ke gunjayesh ho to please btay. Thanks once Again

    जवाब देंहटाएं