Pages

रविवार, 21 फ़रवरी 2016

Sony CP-AD2 USB Travel Adaptor (white) का Unboxing और Review हिन्दी में

Sony CP-AD2 USB Travel Adaptor एक USB AC Adaptor हैं, जिसे आप किसी भी Mobile को USB इन्टर्फेस द्वारा चार्ज करने के काम में ले सकते हैं। ये अडैप्टर Sony के अलावा अन्य Smartphone, Tablet, Mp3 और Mp4 Players को भी चार्ज करने के काम में आता हैं। ये एक Portable Charger हैं



बॉक्स के अन्दर एक अडैप्टर और एक micro USB Cable साथ आती हैं, जिसे आप जोड़कर अपने Gadgets को Quick Charge कर सकते हैं। इस अडैप्टर को आप छोटी और बड़ी micro USB केबल के साथ अपने डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसे काम में लेने के लिए किसी भी वाल सॉकेट में लगा सकते हैं या किसी 100 ~ 240V, 15W के Power Source से पॉवर सप्लाई दे सकते हैं। यह आपके Portable Device को 5V, 2.1A power output के साथ Fast Charging करता हैं और battery life को भी increase करता हैं


ज़रूर देखे:

यह बनावट में बहुत ही स्लिम,  हल्का फुल्का और कॉम्पैक्ट हैं, जिससें इसे कही भी ट्रैवलिंग में, वर्कप्लेस में आसानी से ले जा सकते हैं। इसके द्वारा आप अपने 5V, 2.1A input वाले power bank को भी fast charge कर सकते हैं।  इसके साथ जो USB केबल आती हैं, उसकीं length 1.5m (150cm) हैं, उसे अलग करके Data Transfer में काम में ले सकते हैं। इसका weight 61 gm और डायमेंशन 41 x 61 x 26 mm हैं। इसकी 1 Year कि Warranty निर्माता के द्वारा दि जाती हैं


Sony CP-AD2 USB Travel Adaptor Unboxing and Review in Hindi on Youtube

निष्कर्ष (Conclusion)

इस प्रकार Sony CP-AD2 USB Travel Adaptor 5V, 2.1A input Gadgets को Quick Charge के लिए अच्छा Adaptor हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें