Pages

रविवार, 14 फ़रवरी 2016

Lenovo PA 10400mAH Power Bank (White) का Unboxing और Review हिन्दी में



Lenovo 10400mAH Power Bank के बारे में बहुत कुछ तो इसके नाम से ही पता चल जाता हैं। जैसे Lenovo ब्रांड नाम और 10400mAh इसकी capacity के बारे में बताता हैं। इसमें high capacity के चार Lithium Ion Battery CellLG 18650 lithiumकाम में लिए जाते हैं, जिनमें प्रत्येक सेल कि क्षमता 2600mAh (4 x 2600mAh=10400mAh) हैं।




इसमें quick charging के लिए 5V/2A Input port व दो 5V/2.1A Micro USB 2.0 Output Port हैं, जिनके द्वारा आप एक ही समय में दो Devices को Charge कर सकते हैं। इसमें बॉक्स के अन्दर आपको एक Lenovo 10400mAH पॉवर बैंक, एक 200mm Type B micro USB केबल और यूजर मैन्यूअल मिलेगा। इसके लिए Adapter आपको अलग से खरीदना होगा या अपने Smartphone के अडैप्टर का इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसे आप वॅाल सॉकेट के अलावा अपने कम्प्यूटर से भी चार्ज कर सकते हैं।
इस पॉवर बैंक के द्वारा आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट और अन्य Gadgets को चार्ज कर सकतें हैं। यह सभी स्मार्टफोन के लिए comfortable हैं। इसमें इनपुट और आउटपुट पोर्ट के अलावा पॉवर बटन व बैटरी स्टेटस संकेतक (indicator) हैं, जो बचीं हुईं पॉवर को दर्शाते हैं। इसे ON करने के लिए पॉवर बटन को दबाएँ अथवा USB डिवाइस को इससे कनेक्ट करे और OFF करने के लिए पॉवर बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखें, इसके अलावा अगर कोई डिवाइस कनेक्ट नहीँ हैं तो कुछ समय में स्वतः बंद हो जायेगा। 4 LED का मतलब है ये 100-75% चार्ज, 3 LED 75-50%, 2 LED 50-25%, 1 LED 25-0% Charge शो करती है।


Power Bank को सुरक्षित रखने के लिए इसे पानी, अन्य लिक्विड व आग के संपर्क से दूर रखें, इसे दबाएँ ना, चार्जिंग में लगाकर घंटो तक ना छोड़ें और ना ही खोलने के कोशिश करे। पॉवर बैंक का weight  246.8 gm और इसका आकार 140.5x63.7x21.6 mm हैं, जिससें हम इसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं, अपने पॉकेट में रख सकतें हैं। इसकी 1 Year कि Warranty निर्माता के द्वारा दि जाती हैं

यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)



Lenovo PA 10400mAH Power Bank (White) Unboxing and Review in Hindi

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह Lenovo 10400mAH Power Bank हल्का (246.8 gm), 6-7 hours(with 5V/2A Input port ) में charge होने वाला व दो 5V/2.1A Micro USB 2.0 Output Port के साथ  9500-10000 mAH  कि charging capacity देता हैं। इस तरह यह Travelling करने वालोँ व जिनके फ़ोन कि Battery जल्दी समाप्त होतीं हैं, उनकें लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट हैं


Buy Best Adaptor to Charge Power Bank 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें