Pages

सोमवार, 25 जनवरी 2016

रिच डैड पुअर डैड - रॅाबर्ट टी. कियोसाकी बुक का रिव्यु

पुस्तक समीक्षा (Book Review)- रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad)
लेखक (Author)-  रॅाबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki)
प्रकाशक (Publisher)- मंजुल पब्लिशिंग हाउस (Manjul Publishing House)
लेखक के बारे में (About the Author)

रॅाबर्ट टी. कियोसाकी अमेरिकन बिजनेसमैन, निवेशक, Self-help author, शिक्षक, प्रेरक वक्ता, वित्तीय साक्षरता कार्यकर्ता और वित्तीय समीक्षक हैं। काफी अलग-अलग जॉब्स करने के बाद, 37 कि उम्र मे business and investment start कर वे 47 कि उम्र मे रिटायर्ड हो गए। रिटायरमेंट के बाद लोगों को वित्तीय शिक्षा देने के लिए Rich Dad Company and Cashflow Technologies, Inc बनाई। अपनी Books, Games , सेमिनारों, ब्लॉग्स, कोचिंग, और कार्यशालाओं द्वारा लोगों की पैसौं के बारे में  परम्परागत सोच को बदल रहे हैं। 15 से ज्यादा books में से Rich Dad Poor Dad, Rich Dad’sCashflow Quadrant, Rich Dad’s Guide to Investing बुक्स international bestseller रही हैं



पुस्तक के बारे में (About Book)
इस बुक मे रॅाबर्ट अपने दो पिता के बारे में बताते है एक तरफ उनके Real Father (Poor Dad) शिक्षक है जो बहुत पढे-लिखे होने के बावजूद  पैसे के लिए काम करते हैं व पैसे की कमी से जुंजते हैं। दुसरी तरफ Rich Dad है जो उनके दोस्त माइक के पिता है। जो ज्यादा स्कुली शिक्षा नहीं होने के बावजूद भी अमीर बनते जा रहे है क्यो कि उनकी वित्तीय शिक्षा ज्यादा व व्यवहारिक है, पैसे कमाने के लिए व पैसे से अपने लिए काम करवाने के लिए। ये शिक्षा आगे चल कर पैसे कमाने की चूहा दोड़ से आजादी देती हैं। रॉबर्ट दोनों डैड से कुछ न कुछ सीखते हैं। Poor Dad से बोद्धिक व Rich Dad से वित्तीय शिक्षा
ज़रूर पढ़े

यह बुक कुछ basic मुदो के बारे मे बताती हैं, की कैसे Money  के बारे मे पारम्परिक तरिके से अलग सोचे, हमेशा कुछ नया सीखे, अपने अन्दर कुछ basic बदलाव करे। यह बुक Property and stocks से Income के बारे मे step by step ना बताकर लोगों को इन दो Income Source के basic सीखाती है और इस बुक के अलावा भी कुछ नया सीखने को प्रेरित करती हैं।


मुझे इस बुक का financially literate होने का idea अच्छा लगा। यह book अपना business बनाने व Investment करना सीखने के अलावा आपको सीखाती है कि money कि कैसे बचत करे व money से अपने लिए कैसे काम करवाये। 


इस Book को Amazon पर देखें – 


यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)

Rich Dad Poor Dad – Robert T.  Kiyosaki International Bestseller Book Review in Hindi 

हर कोई entrepreneur और businessman बनपाये या नहीं लेकिन आप अपने Burning desire को व्यावहारिक business model मे बदल कर पैसे व आराम दोनो पा सकते हो क्योंकि जो आपका desire होगा उसके लिए आप काम करने पर थकेगे नहीं। जब भी आपके पास Extra Income हो तो उसे पूरा खर्च करने के बजाय उसमे से कुछ पैसा ऐसी चीजो मे invest करे जो आपको Passive तरीके से ओर पैसा कमा कर दे। शेष बचे पैसे को अपने लिए खर्च करे।

ज़रूर पढ़े




अगर आप स्वयं का business करना चाहते है तो आपको ये बुक अवश्य पढनी चाहिये क्योंकि ये पुस्तक business मे investment व उससे होने वाली Passive Income के महत्व की Example के साथ व्याख्या करती हैं। ये book आपको विस्तार मे explain करेगी कि क्यों अमीर ओर अमीर और गरीब ओर गरीब बनते जा रहे (why rich gets richer and poor gets poorer) हैं।
ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें