यूट्यूब, गूगल के बाद दुनिया कि दूसरी वेबसाइट है, जहाँ सबसे ज्यादा search होते हैं। YouTube जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर आप अपना original video अपलोड करके आप लोकप्रियता व पैसे भी कमा सकते हैं।
YouTube घर बैठे internet से पैसे कमाने का सब से easy तरीका हैं। यूट्यूब से घर बैठे पैसे earn करने के अनेक तरीके हैं जैसे गूगल एडसेंस (Google Adsense), प्रायोजित वीडियो (Sponsored video), सहबद्ध विपणन (Affilate marketing)। आज हम जिस method की बात करंगे वो हैं Google Adsense ads से earning के बारे मे।
YouTube घर बैठे internet से पैसे कमाने का सब से easy तरीका हैं। यूट्यूब से घर बैठे पैसे earn करने के अनेक तरीके हैं जैसे गूगल एडसेंस (Google Adsense), प्रायोजित वीडियो (Sponsored video), सहबद्ध विपणन (Affilate marketing)। आज हम जिस method की बात करंगे वो हैं Google Adsense ads से earning के बारे मे।
How to Upload a video on YouTube and earn Money
in Hindi
एडसेंस, गूगल का बहुत
ही महत्वपूर्ण advertisement प्रोग्राम
हैं जो वेबसाइट, ब्लॉग और यूट्यूब पर
विज्ञापन प्रदान करता हैं। यूट्यूब
पर एडसेंस ads से आप पहले दिन से ही कमाना शुरू कर सकते हैं जो website व blog से
संभव नहीं हैं। आप YouTube से कितना कमा सकते हैं ये आप के
video के व्यू पर निर्भर करता हैं। गूगल आप के विडियो की earning का 45% अपने पास रखता हैं और 55% आप को एडसेंस के द्वारा आप
के bank account या check से भुगतान करता हैं।
आप नीचे दी गई simple steps को follow कर विडियो को Monetized
करे और विज्ञापनो से पैसे कमाना शुरू करे।
1.
यूट्यूब पर चैनल बनाये। (Creat YouTube Channel)
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपके के पास पहले से ही मौजूद गूगल प्रोडक्ट Gmail का यूज़ कर के YouTube पर Sign in करे। यदि आप के पास पहले से जीमेल account नहीं हैं तो पहले इसे creat करे। हर Google+ (गूगल प्लस) खाते के साथ एक चैनल अपने आप बन जाता हैं, जो आप यूट्यूब मे Sign in करने के बाद My Channel पर click करके देख सकते है। My Channel मे आप अपने अनुरूप channel Name, profile photo, channel art और social sites के link जोड़ सकते हैं।
2. यूट्यूब पर विडियो अपलोड करे। (Upload Video on YouTube)
आपने यूट्यूब चैनल पर आप कॉमेडी, कुकिंग, योग, प्रोडक्ट और सर्विस रिव्यु, यात्रा आदि से संबंधित
ओरिजिनल विडियो अपलोड कर कमाई कर सकते हैं। किसी का copyrighted विडियो और ऑडियो उपयोग ना करे क्योंकि ये YouTube community guidelines के खिलाफ हैं।
Upload पर click कर अपने विडियो को अपलोड करे। Upload होने के साथ या बाद मे विडियो का नाम
आपने video content के अनुशार लिखे। विडियो के अनुशार description
मे विडियो के बारे मे, tags मे विडियो से related keyword कोमा (,) के साथ लेखे.
विडियो पूरा अपलोड होने पर publish पर क्लिक कर विडियो को पब्लिश करदे।
Kaise
YouTube par video upload karay or paise Kamaye (Hindi May)
3.
यूट्यूब विडियो को मोनेटाइज करे। (Monetize Your
Video)
अपने विडियो से कमाना शुरु करने के लिए आप को Monetizetion
enable करना होगा।
Monetizetion enable करने का मतलब हैं की
आप YouTube को अपने विडियो पर advertisment डालने की अनुमति दे रहे है साथ ही आप
यह भी स्वीकार करते हैं की आप के विडियो मे कोई कापीराइटेड content नहीं हैं।
Monetization enable करने के लिए Video Manager के Channel के
Status and Features विकल्प को खोंले। सबसे पहले Account status
मे अपने मोबाइल नंबर का यूज़ कर प्राप्त 6 digite कोड से एकाउंट verify करे फिर सभी
possible विकल्प को enable करदे। ग्रीन डॉट enable को
दर्शाता हैं। Monetization को enable करने के बाद
विडियो मेनेजर मे जा कर विडियो के आगे $ (dollar) के सिम्बल पर क्लिक करे व Monetize with ads के सभी विकल्प को enable करदे।
ज़रूर पढ़े:
4.
गूगल एडसेंस से यूट्यूब को जोड़े। (Link YouTube account with Google Adsense)
इस लिए Video Manager के Channel के Monetization विकल्प को खोंले। इसमे Guidelines and Information मे How will i be paid? पर क्लिक करे व associate an adsense account से अपनी information लिखते हुए एडसेंस एकाउंट बनाये। एडसेंस एकाउंट को वेरीफाई होने मे 2 से 7 दिन का समय लगता हैं। जो आप Adsence पर check कर सकते हैं अपने संबंदित जीमेल से ।
गूगल एडसेंस मे apply करने के लिए आप कि उम्र 18 या उस से
अधिक होनी चाहिए।
यूट्यूब से जो आप को कमाई होती है वो अगले महीने कि 15 तारीख तक आप के एडसेंस
एकाउंट मे ट्रान्सफर हो जाती हैं । एडसेंस एकाउंट मे आप कि कमाई 10 डॉलर होने पर आप को डाक
द्वारा 6 digite कोड प्राप्त होगा जो आप अपने adsence account मे उपयोग कर 100
डॉलर होने पर महीने कि 25 तारीख तक अपने संबंदित बैंक एकाउंट प्राप्त होगा ।
अपने ads पर स्वयं क्लिक ना करे व किसी दोस्त को आप अपने ads
पर क्लिक करने को ना बोले क्यू की ये adsence privacy policies के
खिलाफ हैं, ऐसा करने पर आप का account ब्लॉक हो सकता हैं।
YouTube Analytics का use करके विडियो का प्रदर्शन जाचे, हर बार अपने नये विडियो को अच्छा बनाये और ज्यादा से ज्यादा विडियो को Share करे। समय, धैर्य, भाग्य आप को सफल बनायेगे।
👉 📈 यदि आप Part-time पैसे कमाने औरअपना स्वयं का ड्रीम बिज़नेस बनाने में रुचि रखते हैं, तो इस Link पर Click कर जानकारी भरें ।
koi b videos channel par upload krne k bad search nai hoti
जवाब देंहटाएंkoi b videos channel par upload krne k bad search nai hoti
जवाब देंहटाएंYouTube par video upload kar video ka name with related keywords kay sath day, video kay description may video say related details likhay and tags section may keyword likhay, aysha karnay say video search may uper ayaga,
हटाएं