Pages

सोमवार, 14 दिसंबर 2015

वन पल्स टू का रिव्यु और अनबोक्सिंग हिंदी में

Oneplus 2 (OP2) स्मार्टफोन को chinese मैन्यफैक्चरर OnePlus के द्वारा बनाया गया है यह OnePlus One के बाद लांच किया गया है। China में लांच के 64 सेकंड में 30,000 OnePlus 2 फ़ोन खरीदे गयें। इसमें फिंगरप्रिंट सेन्सर है, जो Apple's Touch ID के समान है। 



OnePlus 2 को कम्पनी invite system व open sale के द्वारा बेचती है। India में यह Amazon के द्वारा बेचा जाता है। OnePlus 2 पहले से लोड एंड्रॉयड 5.1 "लॉलीपॉप" व OnePlus' OxygenOS version 2.0 के साथ आता है।

Oneplus 2 Review and Unboxing in Hindi

OnePlus 2 को एल्यूमीनियम मैग्नीशियम कि मिश्र धातु से बनाया गया है। इसमें वॉल्यूम व पॉवर बटन के साथ न्यू नोटफकैशन स्विच दिया गया है, जो स्टेनलेस स्टील से बने है। इसकी डिसप्ले साइज़ 5.5 इंच, रेज़लूशन 1080p Full HD (1920 x 1920 pixels), 401 PPI, LCD टाइप है, जो Corning Gorilla Glass सुरक्षा के साथ है। OnePlus 2 फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ है, जो वैकल्पिक रूप से होम बटन, बैक और मल्टीटास्किंग नेविगेशन कुंजी के साथ आता है।


OnePlus 2 के दो संस्करण है। पहला White basic Version है जो 16 GB internal storage, और 3 GB LPDDR4 RAM की सुविधा के साथ आता है। दूसरा Sandstone Black Premium version है, जिसमे 64 GB internal storage और 4 GB LPDDR4 RAM है। इस हैंडसेट में 64-bit Qualcomm© Snapdragon™ 810 processor के साथ 1.8GHz Octa-core CPUs है, जो इसे ज़रूरत से ज़्यादा गरम होने से बचाता है। इसके अलावा इसमें  Adreno 430 graphics processor है जो 630 MHz पर काम करता है।

यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)
Unboxing and Review One Plus 2 Android smartphone in Hindi


इसकी लंबाई-चौड़ाई 151.8 x 74.9 x 9.85 mm, वज़न 6.17 ounces (175g) और बैटरी 3300 mAh LiPo नॉन-रिमूवबल रीचार्जेबल है, जो 3 घंटे में चार्ज हो जाती है । इसमें Fingerprint, Accelerometer, Gyroscope, Proximity and Ambient Light सेन्सर्स है। OnePlus 2 अपने पीछे के कैमरा में OmniVision OV13860 13-megapixel image sensor (13MP) इस्तेमाल करता है, जो 1/2.6-inch sensor size, f/2.0 aperture, laser autofocus, optical image stabilization, dual tone LED flash, 4K और slow motion720p की क्षमता रखता है एवं सामने का कैमरा 5-megapixel है। इसमें 3.5mm का स्टीरियो ऑडियो जैक है।
http://amzn.to/1J7aCS8
कनेक्टिविटी के लिए 3G, 4G, wi-fi, Bluetooth, GPS + Digital Compass है। OnePlus 2 ड्यूल सिम (नानो सिम) कार्ड 4G LTE है। यह अपनी तरह का पहला स्मार्टफोन है जो USB Type-C केबल के साथ लांच हूआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें