गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

Xiaomi Redmi Note 3 Kee Unboxing or Review (Pros n Cons) in Hindi

Xiaomi Redmi Note 3 Kee Unboxing or Review (Pros n Cons) in Hindi

Xiaomi's Redmi series पिछले कुछ सालों से बहुत ही पॉपुलर हैं। अपने low prices और good features के कारण यह दूसरें मॉडलों के मुकाबले बहुत ही अच्छा हैं। इस सीरीज़ ने दुसरों Smartphone के सामने competition खड़ा कर दिया हैं। हाल में इसका Redmi Note 3 दो मॉडलों में लॉन्च हुवा हैं, 2GB RAM और 16GB Storage Rs. 9,999 में और 3GB RAM और 32GB Storage Rs. 11,999 में, जो एक बहुत ही अच्छा पैकेज हैं। इसमें कमी निकलना बहुत ही मुश्किल हैं। चलिए इसके बारे में कुछ जानतें हैं


Redmi Note 3 Smartphone sandblasted metal body के साथ Gold, Silver और Dark Gray रंगों के साथ आता हैं। पीछले Redmi Note version कि तुलना में Xiaomi Redmi Note 3 पतला और हल्का हैंRedmi Note 3 में 5.5-inch full-HD IPS display हैं, जिस पर scratch resistant layer हैं। इसमें सामने के तरफ ऊपर 5-megapixel camera के साथ notification LED हैं। फ़ोन के राईट साइड में वॉल्यूम व पॉवर बटन और लेफ्ट साइड में hybrid Dual-SIM tray हैंSIM tray में 1 sim के लिये micro व 2 के लिये neno slot हैं। इसमें micro sd card के लिये अलग से slot नहीँ हैं, यही इसका एक सब से negative point हैं। इसमें या तो आप दूसरें स्लॉट में नेनो सिम डाले या मेमोरी कार्ड, तो एक तरह से मेमोरी कार्ड के साथ इसे ड्यूल सिम फ़ोन नहीं कह सकतें। इसके टॉप पर headphones socket व नीचें Micro-USB connector charging व data transfer के लिये हैं





पीछें के तरफ 16-megapixel camera, dual-tone dual-LED flash के साथ हैं। इसके नीचें fingerprint sensor और speaker grille हैं। इसकी unibody design के कारण back cover remove नहीँ हो सकता, इसमें 4,050mAh की non-removable बैटरी हैं, जो आपको continuous palyback देतीं हैं

Xiaomi Redmi Note 3 बजट में ही कम हैं पर hardware के मामलें में कम नहीं हैं। इसमें Qualcomm's Snapdragon 650 64-bit CPU हैं, जिसमें two A72 cores and four A53 cores हैं, जो 1.8GHz1.4GHz पर काम करते हैं। इनके साथ ही इसमें Adreno 510 High performance graphics processor हैं, जिससें आप 3D gaming का मज़ा ले सकते हैं


जैसा पहलें आपको बताया की Xiaomi Redmi Note 3 दो version हैं, एक 3GB of RAM and 32GB of onboard storage और दूसरा with 2GB of RAM and 16GB storage के साथ, 2GB version में आप मेमोरी कार्ड के द्वारा स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं

Redmi Note 3 LTE व VoLTE network को support करता हैं, जो 300Mbps तक की downloading स्पीड देता हैं। यह 4G Dual Sim को support करता हैं, साथ ही इसमेंdual-band Wi-Fi b/g/n/ac, Bluetooh 4.1, USB OTG, FM radio, IR, Miracast, GLONASS, और BeiDou हैं, पर NFC के सुविधा नहीं हैं

Redmi Note 3 Android Lollipop 5.1 के साथ latest MIUI 7 operating system मिलता हैं। इसमें Security और privacy के लिये कई features दिए गये हैं। जैसे- fingerprint sensor, aap lock, hidden folder, child mode 


बॉक्स के अन्दर आपको एक Redmi Note 3 फ़ोन, यूजर मैन्युअल, USB केबल, अडैप्टर और सिम एजेक्टर मिलगें। यह Smartphone आपको Mi के website और Amazon पर Gold, Silver और Dark Gray रंगों में मिलेगा। इसके लिये pre registration करना होगा, निश्चित दिन और समय पर online sale के द्वारा आप इसे ले सकते हैं

यहाँ से खरीदें 


2 टिप्‍पणियां: