शनिवार, 26 मार्च 2016

क्यों और कैसे Blogger पर Free का Blog / Website बनाए (In Hindi)?



Internet शुरुआत में केवल Informational tool था, जो Simple Websites के द्वारा एक तरफा Information उपलब्ध कराता था। आज Internet ज्यादा social हो गया है जिस वजह से Blogs की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। आज Blogs कि सुनामी आ चुकीं है।
Why and How To Create Free Own Blog  Website on Blogger in Hindi Image Photo




आजकल आप रोज Newspaper, Internet व अपने आसपास Technology से जुड़ें लोगों से Blog शब्द सुनते है ओर आपके मन में इसके बारे में अधिक जानने की इच्छा होती है, तो आज हम इस Post व Video में इस बारे में विस्तार से बात करेगे।

Why and How To Create Free Own Blog / Website on Blogger (Blogspot) in Hindi?

ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है? (What is a Blog and Blogging?) 
  
Blog (Web log= Blog) एक प्रकार की Website (Site on Web= Website) या इसका एक Part ही होती है, जो आमतौर पर  Reverse-Chronological Order (उत्क्रम कालानुक्रमिक क्रम) में व्यवस्था होती है। यानीं की सबसे नई Post मुख्य पेज (Home Page) के शीर्ष पर व पुरानीं Posts, New Post के नीचे की ओर, क्रम से होती है। Blog नियमित रूप से New Content  के साथ Updated किया जाता है। Blog के Article पर आप Comment कर सकते है व Search Engines ब्लॉग को Search में प्राथमिकता देते है। 

ब्लॉग शब्दावली (Blog Terminology)
Blogging: किसी Blog Post (Content) को लिखने का कार्य।
Blogger: व्यक्ति जो ब्लॉग के लिए Post लिखता है।
Blogosphere: Blogs और Bloggers की Online Community।

Blogging के फायदे। (Benefits of Blogging)
  • आज के समय के सबसे सस्ते व Fast Network, Internet Network और Blog के द्वारा आप एक बड़ा Network बना सकते है। जिसके द्वारा आप अपने विचार पूरी दुनिया के लोगों तक पहुचा सकते है और Popularity हासिल कर सकते है।
  • हर बार Blog Post लिखने के लिए आप को Research करनी होगी तथा कुछ ना कुछ लिखने व पढ़ने से आपके खुले विचार होंगे। इस तरह आप एक दिन Better Writer व Author बन जायेगे।
  • Blogging में आपको New Information के साथ Update रहना होता है। जिससे आप अपने Field के Expert (विशेषज्ञ) बन सकते है और अपनी Skills को Improve कर सकते है।
  • Blogging एक Better Job है, क्योंकि इस में आप ख़ुद के Boss है और बिना किसी के Order के आपको अपना मनपसन्द काम करना है वो भी अपनी सुविधा के समय में।
  • आप अपने Blog को Popular कर व अपना Big Network बनाकर, इस पर अपने Products/Services आसानी से Sell कर सकते है या फिर किसी Company से जुड़ कर उनके Products/Services को Promote या Sell कर अपना New Business Start कर सकते है। 
  • Blog एक Website से ज्यादा Visitor प्राप्त करता है क्योंकि Search Engines ब्लॉग को Search में प्राथमिकता देते है। साथ ही आप Customers को Blog के द्वारा New Information दे सकते है और उनकी Problems का समाधान कर उनका भरोसा जीत सकते है। इस तरह आप अपने मौजूदा Business में अधिक से अधिक Customers/Client प्राप्त कर सकते है।
  • Blogging का सबसे बड़ा Benefit, Smart Passive Online Income है। इस प्रकार की Income आप Powerful Internet Network का इस्तेमाल कर Earn कर सकते है, वो भी तब जब आप work नहीं कर रहे होते है। ये Earning आप विभिन्न तरीकों से कर सकते है, जैसे Online Advertising (Google Adsence, Infolinks, Shorte), Affilate Marketing (Amazon, Flipkart), अपने स्वयं के Products/Services को Sell करके तथा Direct Advertising के द्वारा आप सीधे लोगों से या Companies से विज्ञापन ले कर अपने Blog पर लगा सकते हैं। 
  • Blogging के अन्य Benefits में आप लोगों के अपने उपर विश्वास को बढ़ा सकते है, अपनी Online Identity बना सकते है, दुसरों कि Help कर सकते है तथा अपने विचारों को लोगों तक पहुचा सकते है। 
Blogger (Blogspot) प्लेटफॉर्म के लाभ और फायदे।
(The Advantages and Benefits of Blogger (Blogspot) Platform)
यहाँ पर हम जानेगे की Blogger Platform के क्या फायदे हैं।
  • Blogger, Google की Free Blogging Service हैं जो Blogging करने वालो को Free में Blog Site को Manage व Hosting की सुविधा देता है।
  • Blogger Free होने के साथ-साथ इसे इंटरनेट पर अच्छा Exposure मिलता है, क्योंकि गूगल Blogger Sites का Support करता है।

  • आप इसे बिना Special Technical Skills के Manage कर सकते है क्योंकि इसका Interface बहुत Easy हैं।

  • आप अपने Blog को आसानी से Google Adsence Ads से Monetize कर अच्छी Online Passive Income कमा सकते है।
  • आप इस पर स्वयं का Free Sub-Domain बना सकते है व अपने Purchased Domain का इस्तेमाल Free Hosting के साथ कर सकते है।
  • Blogger पर आप अपने Post, Easily Publish व Manage कर सकते है।

ये भी पढ़े -

Blogspot subdoman के साथ Blogger पर मुफ्त ब्लॉग  कैसे बनाये।
(How to create free blog on Blogger with Blogspot subdoman.)

How to create free blog on Blogger with Blogspot subdoman image


Step 1. अपने Web Browser में www.Blogger.com को Open करे। अगर आप के पास Google account (Gmail) है तो उसका उपयोग कर Login करे। यदि नहीं हैं तो यहाँ से Gmail account बनाये। 
How to create free blog on Blogger with Blogspot subdoman new blog button


Step 2. Login करने के बाद New Blog के Button पर Click करे।
How to create free blog on Blogger with Blogspot subdoman Blog  Title URL Address Template, A brain charger


Step 3. अब जो Create New Blog का Page खुले उसमें अपने Blog का Title, उसका URL Address लिखें (Check Availability) और अपना मनपसन्द Template को Select करे। अन्त में Create Blog के Button पर Click करे।

अब आप का ब्लॉग बन चुका है। आप एक email से 100 Blog बना सकते है। आगे हम इसके Basic Function सीखते है।

ब्लॉगर के बुनियादी Function ।
(Basic Function of Blogger)

Basic Function of Blogger Blogspot Settings Basic

  • Settings

इस में आप अपने Blog कि Major Setting कर सकते है। कुछ Important Setting जो आपको use करनी चहीये इस प्रकार है -
Setting > Basic
> Title --- अपने Blog का Title बदलने के लिये।
> Description --- अपने Blog के बारे में 500 Characters लिखें । ये आपके Blog के Search व Google Adsence के Ads को Approve करवाने के लिये Important है।
> Privacy --- इसके दोनों Options को Yes कर दे। जो आपके Blog को Blogger.com कि List में Add करता है व search engines को आपका Blog Find करने कि इजाजत देता है।
> Publishing > Blog Address --- आपके Purchase कियें Custom Domain को Set करने के लिये। अगर आप अभी Purchase Domain नहीँ इस्तेमाल करना चाहते है तो इसे छोड़ दे।


Setting > Posts and Comments
इससे आप Posts और Comments से सम्बन्धित Setting कर सकते है।

Settings > Search Preferences
Basic Function of Blogger Blogspot Settings Search Preferences Meta tags Description

> Meta tags > Description
Search description को Enable कर इस में अपने Blog के बारे में 150 Characters लिखें जो Blog के Search व Google Adsence के Ads को Approve करवाने के लिये Important है।

  • Template 

Basic Function of Blogger Blogspot Settings Template Customise HTML Backup Restore

> Backup / Restore
अपने Blog Template का Backup ले व उसे Restore कर सकते हैं।
Live on Blog > Customise
इस विकल्प द्वारा आप अपने Blogger Blog कि Template को अपने हिसाब से Designe और Customise कर सकते है।
Live on Blog > Edit HTML
इससे आप अपने Blog Template में HTML Code जोड़ सकते हैं व किसी Template का HTML Code को Past कर Blog को Customise कर सकते हैं।
Mobile > इस Option द्वारा आप अपने Blog कि Mobile Template को Choose कर सकते है

Template विकल्प में Blogger द्वारा कुछ अलग-अलग Template दी गई है जिनमें से आप अपने Blog Topic के अनुसार Template चुन सकते हैं।

  • Layout >

How to Basic Function of Blogger Blogspot Settings Layout

इसमें आप अपने Blog कि Layout अपने अनुसार बदल सकते है।
Favicon > Favicon Website का Tab Icon होता है। जो आप अपने ब्लॉग के 100 KB के Square Logo Image से बना सकते हैं।

Navbar > इससे आप Blog की Navigation Bar को चुन सकते हैं।


Blog Posts > Edit > इससे आप Blog Posts का Configuration (विन्यास) में अपने अनुसार अवश्यक बदलाव कर सकते है।

Basic Function of Blogger Blogspot Settings Blog Posts  Edit
Add a Gadget > इससे अपने मनपसन्द और अवश्यक Gadget जोड़ सकते हैं। इनमें से कुछ मुख्य है जो आपको Add करने चाहिए।
Basic Function of Blogger Blogspot Settings Layout Add Gadget

  1. Adsense ads – जब आपका Blog, Google Adsense Ads के लिये Approve हो जाये तो इस से Direct Ads लगा व Manage कर सकते है।
  2. Featured Post – Special Post को Highlight करने के लिये।
  3. HTML/Java Script- यदि आपको कोई HTML/Java Code उपयोग करना हो, तो यहाँ Add कर सकते है। जैसे Facebook Page Like Box, HTML Ad Code आदि। 
  4. Labels – Post के Labels को व्यवस्थित कर सकते है।
  5. PagesHome Page, About, Contact, Privacy Policy, Label Page को URL Link के साथ Show करने के लिये।
  6. Popular Posts – Blog कि Most Popular Posts को Show करने के लिये। जिससे उनके ओर Visiter बढ़े और उनकीं Search में Rank Improve हों।
  7. Search Box – Blog पर Post Search करने के लिये।
  8. Blog's StatsBlog के Page View को Show करने के लिये ।

Footer > Attribution > Copyright अधिकार के बारे में जानकारी। जैसे आपका Name, Blog Name और Company Name ।
Basic Function of Blogger Blogspot Settings Campaigns Earnings Stats Google+ Comments Pages Posts Overview


  • Campaigns > अपने Blog से सम्बन्धित Ad, Google पर देने के लिये।
  • Earnings > AdSence > इसके द्वारा Blog को Adsence Ads के लिए Apply कर सकते है। ये Option, New Blog पर कुछ महीनों बाद Activate होता है। इस में Apply करने से पहले लगभग 10 अच्छी और हर Post न्यूनतम 500 words कि होनी चाहिए। साथ ही आपके About, Contact, Privacy Policy Page जरुर बने होने चाहिए।

  • Stats > इससे Posts View, Pageviews, Traffic Sources, Audience के बारे में जानकारी मिलती हैं।

  • Google+ > Google+ से सम्बन्धित Settings को बदल सकते है।

  • Comments > Blog पर आयें Comments को देख और Controle कर सकते हैं।

  • Pages > New Page --- इस पर About, Contact, Privacy Policy जैसे Page बना सकते है। इस का इस्तेमाल Post लिखने के लिए ना करें। इस पर Page बनाकर एक विषय से संबंधित Posts के Link दे सकते है।
  • Posts > इसका इस्तेमाल कर आप Post को Edit, View, Share, Delete कर सकते है।
  • Overview > Blog पर Activity का Overview देख सकते हैं।

Blogger पर नई पोस्ट कैसे लिखे ?
How to write New Post on Blogger?
How to write New Post on Blogger Blogspot


Blogger Blog पर Post लिखने के निम्न Steps को Follow करे -  
New Post >

How to write New Post on Blogger Blogspot

Post Title – इसमें Post का Title (शीर्षक) अधिकतम 15 से 25 शब्दों में। जिसमें, जिस बारे में Post है उसके Keywords भी हो, लिखें।

Post Body – इसमें अपनी Post व्यवस्थित व सुंदर तरीकें से लिखें।

Compose – हम जो Post लिखते है वो Compose View में लिखते है।
HTML – इसमें Post का HTML Code देख और जोड़ कर सकते है।

Tool Bar इसका Use Post को लिखने और सुव्यवस्थित करने के लिए करते है। इसके अधिकतम Option, Microsoft Office जैसे ही है। इसके द्वारा आप पोस्ट में Link, Image, Video भी डाल सकते है।

Post Settings >
How to use Labels, Permalink, Search Description in Post writing  Settings


Labels > इसके द्वारा हम Posts को अलग-अलग Categories में उसके Topic के हिसाब से बाट सकते हैं।
Schedule > Post को Publish करने का Time और Date डाल सकते हैं।
Permalink > Permalink, Post का URL Address होता है। Post को Search Engine के Search में लाने के लिए सही Permalink बहुत Important होता है। हम यहाँ से इसे अपने हिसाब से बदल सकते है। Permalink में Post Title व Post के Important Keywords (-) के साथ उपयोग करने चाहिए। 
  
Location > इसमें अपनी Location जोड़ सकते हैं।
Search Description > Post को Search Engine के Search में लाने के लिए सही Search Description बहुत Important होता है। इसमें उस Post के बारे में Related Important Keywords के साथ 150 (Max) शब्द लिखें। 

Options > इसमें कुछ ओर Option है जिनका Use कर सकते हैं।

Publish > पूरी Post लिखने के बाद, इससे हमारी Post Publish हो जाती है और Blog पर दिखाई देने लग जाती हैं।
Save > Post पूरी ना होने पर हम इससें Post को Save कर सकते हैं।
Preview > हम जो Post लिख रहें है वो Blog पर कैसी दिखेगी उसको Preview द्वारा देखते है।
Close > इससें Post Editer बंद हो जाता है।

यूट्यूब विडियो देखे (Watch YouTube Video)



Note – अपनी Blog Post में किसी ओर के Content और Image का इस्तेमाल ना करे।

इस तरह आप ने Blogger के बारे में बहुत कुछ सीख लिया है। अब आप भी अपना Blog बनाकर अपने विचार उस पर Share करे। यदि कोई समस्या आती है तो Comment कर पूछे।

इस Post के बारे में अपने विचारों से अवगत कराये और Post पसन्द आई हो तो Please Share करे। 

ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।

ये भी पढ़े -



7 टिप्‍पणियां:

  1. allworldhub1.blogspot.com
    me apna blog adsense pe kase approve kra sakta hu
    pls sir help me mujhe help kijye
    apka ye post is very nice

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. 1.सबसे पहले आप अपने ब्लॉक का About, Contact, Privacy Policy जैसे Page बनाएं
      2. अपने ब्लॉग को सुव्यवस्थित व इजी टू यूज बनाएं
      3. किसी का कंटेंट कॉपी ना करें, यदि कहीं से रिफरेंस लिया है तो उसका रेफरेंस जरूर ब्लॉग पोस्ट में लिखे, साथ ही यदि किसी और का वीडियो इमेज भी कॉपी ना करें,
      4. 15-20 पोस्ट न्यूनतम 500 शब्दों के साथ लिखे
      5. उस ब्लाग से संबंधित youtube चैनल बनाकर व उस पर वीडियो डाले व उसे ऐडसेंस से अप्रूव करवाएं
      6. youtube चैनल पर ऐडसेंस अप्रूव होने के बाद ब्लॉग पर ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें

      इन पॉइंट से संबंधित कोई भी समस्या होने पर कमेंट कर बताएं

      हटाएं
    2. In blogger dashboard open Pages than new page create contact and privacy policy page. For reference visit http://www.abraincharger.com/p/blog-page_68.html?m=1

      http://www.abraincharger.com/p/blog-page_5.html?m=1

      हटाएं
  2. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं