सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

iBall FreeGo G6 Wireless Optical Mouse रिव्यु हिन्दी में


iBall कम्पनी कि शुरुआत एक प्रोडक्ट के साथ हुई ओर वो हैं माउस आज iBall के 27 से ज्यादा श्रेणीयों में प्रोडक्ट्स हैं। iBall कि Mouse रेंज भी काफी बड़ी हैं, इनमें से एक iBall FreeGo G6 Wireless (बिना तार के) Optical Mouse के बारे में हम आपको बता रहें हैं

यदि आपकी इच्छा कुछ comfortable (आरामदायक) सुविधाओं के साथ एक माउस खरीदने की है, तो आपको iBall के इस ऑप्टिकल माउस को खरीदना चाहिये जो लेफ्ट और राईट दोनोँ हाथो के उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छा हैं। इस माउस में 1600 CPI कि तेज रफ्तार और 2.4Ghz वायरलेस टेक्नालजी कि सुविधा हैंये auto power saving व नैनो यूएसबी (USB) के साथ आता हैं

इसमें USB रिसीवर को रखने के लिए अन्दर स्लॉट हैं। इसे AA आकार कि alkaline battery द्वारा पॉवर दी जाती हैं। इसमें स्क्रॉल व्हील के साथ 3 बटन हैं, जो उपयोगकर्ताओं को उपयोग करने के लिए ओर आरामदायक बनती हैं। यह माउस 10 मीटर कि दूरी तक काम करता हैं, और स्मार्ट लिंक के द्वारा ऑटो कनेक्ट हो जाता हैं। यह Windows Xp / Vista / 7 / 8 / 10, Mac ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हैं

यह वजन में बहुत हि हल्का हैं, इसका weight 55 ग्राम और इसकी डायमेंशन 3.8(H)x6(W)x9.3(L) cm हैं। बॉक्स के अन्दर माउस और बैटरी आती हैं। इसकी 3 Year कि Warranty निर्माता के द्वारा दि जाती हैं।



यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)


iBall FreeGo G6 Wireless Optical Mouse Unboxing and Review in Hindi


निष्कर्ष (Conclusion)
इस में एक छोटी सी कमी हैं, इस के battery compartment के lid को खोलना थोड़ा परेशानी भरा हैं, जिस वजह से इसके Nano USB Receiver को बैटरी compartment मे बने pocket मे रखना आसान नहीं है। व्यापक रूप से iBall FreeGo G6 Wireless Optical Mouse, lightweight, easy to connect, fast responce,  battery saver technology के साथ left और right hand दोनों users के लिए अच्छा Wireless Optical Mouse हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें