सोमवार, 8 फ़रवरी 2016

Seagate Backup Plus Slim VS WD My Passport Ultra 1TB Hard Drive Review and Comparison in Hindi

आज कि इस डिजिटल लाइफ में हमे अपने डॉक्यूमेंट, डाटाबेस, फोटो और सोशल लाइफ को safely रखने के लिए भी Digital Devices की जरुरत पड़ती हैं। इनमें पोर्टेबल एक्सटर्नल डिवाइस (पेन ड्राइव, हार्ड ड्राइव) सब से अच्छे मददगार हैं। इनमें हार्ड ड्राइव ज्यादा सुविधाओं और More storage के साथ अच्छा विकल्प हैं। यहाँ आपके पास दो विकल्प हैं, जिनका का आज हम Review करेगें।


  1. Seagate Backup Plus Slim Portable External Hard Drive
  2. WD MyPassport Ultra Portable External Hard Drive


1. Seagate Backup Plus Slim 1TB Portable External Hard Drive Review in Hindi

SeagateBackup Plus Slim 500GB से 2TB तक पांच रंगों में उपलब्ध हैं। इसमें USB 3.0 इन्टर्फेस हैं, जो पिछलें USB 2.0 के मुकाबले काफी तेज हैं और ये USB 3.0 व USB 2.0 दोनों पोर्ट को सपोर्ट करती हैं। इसकी डाटा ट्रान्सफर के गति 120 MB/s (Maximum) व 83.2 MB/s (Avg. Transfer rate) हैं। USB 2.0 के साथ read 40-50 MB/s व write 25-35 MB/s और USB 3.0 के साथ read 75-85 MB/s व write 45-60 MB/s speed देती हैं। इसमें एक LED हैं जो तेजी से blink करती हैं, जब आप इसमें डाटा रीड व राइट करते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो स्लीप मोड हैं। 


अपनें नाम के अनुसार ही ये काम करती हैं, आप अपने मोबाइल डिवाइस के साथ, अपनी सोशल साइट का बैकअप भी ले सकतें हैं। आप अपनी जिंदगी के अद्भुत पलों व आवश्यक सूचनाओं का कम्प्यूटर के द्वारा दो तरह से automatic backup Seagate Dashboard से लेने के लिए सेट कर सक्ते हैं, एक पहले से ही समय निश्चित करकें और एक लगातारSeagate Dashboard हमारे मोबाइल के द्वारा कैप्चर किये गये क्षणो, सोशल नेटवर्किंग पर कि गये पोस्ट हो या कोई डाटा हो उन सभी का ऑटोमैटिक बैकअप लेता हैं, जिससें यदि कभी गलती से कोई फाइल, फोटो डिलीट हो भी जाये तो उसके दूसरी कॉपी सेव रहती हैं। इसमें आपकों खऱीदने के साथ ही OneDrive पर 200GB Free Cloud Storage (for 2 Year) मिलेगा, जिसे लॉगइन कर के काम में ले सकते हैं। इसमें आपको Lyve App मिलेगा, जिसकें द्वारा आप अपने मोबाइल और कम्प्यूटर में फोटोज और विडियों को Organized रूप में देख सकतें हैं। 

यह हार्ड ड्राइव Windows 7 or Higher, Mac OS x 10.7 or Higher, iOS 7 or higher, Android 2.3 or higher Operating System को सपोर्ट करता हैं, इनके लिए इसमें ड्राईवर साथ आते हैं, या आप इन्हें site से भी Download कर सकते हैं। इसके साथ आपको Seagate Backup Plus drive, Seagate Dashboard pre-loaded on drive, NTFS driver for Mac pre-loaded on drive, 18-inch USB 3.0 केबल, और क्विक स्टार्ट गाइड मिलेगी। इसे USB के द्वारा पॉवर मिलती हैं, अलग से पॉवर सोर्स कि जरुरत नहीँ हैं। इसका Weight 159gm  साइज़ 11.4 x 7.6 x 1.2 cm हैं, और इसकी चिकनी मटैलिक बनावट के कारण इसे आसानी से अपनी जेब में रख सकते हैं और कही भी आसानी से ले जा सकते हैं। इसकी 3 Year कि Warranty निर्माता के द्वारा दी जाती हैं



2. WD My Passport Ultra WDBGPU0010BBK 1TB Portable External Hard Drive Review in Hindi

WD MyPassport Ultra 500GB से लेकर 3TB स्टोरेज क्षमता व चार रंगों में उपलब्ध हैं। इसमें भी USB 2.0/3.0 इन्टर्फेस हैं, इसकी डाटा ट्रान्सफर कि गति 117.2 MB/s (Maximum with USB 3.0) व 88.7 MB/s (Avg. Transfer rate)  हैं। USB 2.0 के साथ read 30-45 MB/s व write 25-35 MB/s और USB 3.0 के साथ read 70-80 MB/s व write 45-60 MB/s speed देती हैं। इसमें भी लोकल व क्लाउड बैकअप सुविधा और बैकअप सॉफ्टवेर जो ऑटोमैटिक बैकअप लेता है साथ आता हैं। इसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए 256-bit hardware encryption हैं, जिसे एक्टिवेट कर ऑप्शनल पासवर्ड सेट कर सकते हैं। 

WD हार्ड ड्राइव Windows 7, 8, Vista, XP SP3, (32-bit and 64-bit),  Linux and Mac OS higher ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हैं। इसमें एक साइड में एक LED हैं जो तेजी से blink करती हैं, जब आप इसमें डाटा रीड व राइट करते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो स्लीप मोड हैं, अगर आप इसे काम में नहीं ले रहे हैं तो ये अपने आप स्लीप मोड में चली जाती हैं। इसके बॉक्स के अन्दर पोर्टेबल हार्ड ड्राइव, USB केबल व उपयोगकर्ता गाइड आती हैं। इसे भी USB के द्वारा पॉवर मिलती हैं। इसका Weight 153 gm और साइज़ 11 x 8.2 x 2.09cm हैं, इसके हल्के वजन और साइज़ से इसे आसानी से मोबाइल के तरह जेब में रखा जा सकता हैं। इसकी 3 Year कि Warranty निर्माता के द्वारा दी जाती हैं




तुलना (Comparison)

General Specification Seagate Backup Plus Slim 1TB (Black) WD My Passport Ultra 1TB (Black)
  • Item Weight
159gm 153gm
  • Product Dimensions (LxWxH)
11.4 x 7.6 x 1.2 cm 11 x 8.2 x 2.09cm
  • Memory Storage Capacity
1 TB 1 TB
  • Hard Drive Interface
USB 2.0/3.0 USB 2.0/3.0
  • Included Components 
Portable Hard Drive, USB Cable, Quick Install Guide       Portable Hard Drive, USB Cable, Quick Install Guide
  • Max. Transfer rate
120 MB/s 117.2 MB/s
  • Avg. Transfer rate
83.2 MB/s 88.7 MB/s
  • Min. Transfer rate
53.2 MB/s 49.6 MB/s
  • Software
Seagate Dashboard pre-loaded on drive, NTFS     driver for Mac pre-loaded on   drive WD SmartWare Pro, WD Security, WD Drive Utilities
  • Encryption
No Yes
  • OS Supported
Windows 7 or Higher, Windows 8,7 or Windows Vista operating systems
Mac OS x 10.7 or Higher        , Requires reformatting for Mac OS
iOS 7 or higher
Android 2.3 or higher 
  • External Power Required
No NO
  • Warranty 
3 Years Manufacturer Warranty 3 Years Manufacturer Warranty
  • Product Type
Portable Drive Portable Drive
  • Cloud Storage
200GB Free OneDrive                         Dropbox
  • App
Lyve No
Watch Youtube Video ---




निष्कर्ष (Conclusion)
इस प्रकार दोनों Drive मे एक से एक बढकर features है पर मेरे अनुसार Seagate Backup Plus Slim 1TB को इसका Metallic cover अधिक stable बनाता है, इसकी speed, slim size, 200GB Free OneDrive, Lyve App व easy to use Seagate Dashboard अधिक सुविधाजनक है।

Check Out To Buy:- 

1. Seagate Backup Plus Slim 1TB 
2. WD My Passport Ultra WDBGPU0010BBK 1TB 

आपके अनुसार कौनसी बहतरीन है? Comment कर अपने विचारों से हमे अवगत कराये। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें