रविवार, 17 जनवरी 2016

कुछ अलग करें, अमीर बनें- डॉ राइनर जिटेलमन पुस्तक की समीक्षा



पुस्तक समीक्षा (Book Review)- कुछ अलग करें, अमीर बनें (Kuch Alag Karein Ameer Bane)
अनुवाद (Translation of)- Dare to be Differentand Grow Rich
लेखक (Author)-  डॉ राइनर जिटेलमन (Dr. Rainer Zitelmann)
प्रकाशक (Publisher)- मंजुल पब्लिशिंग हाउस (Manjul Publishing House)

लेखक के बारे में (About the Author)
डॉ राइनर जिटेलमन जर्मनी के एक Successful Entrepreneur, नेटवर्किंग परामर्शदाता और प्रकाशक हैं। बहुत सी Leading Positions पर रहने के बाद उन्होंने 2000 में Dr. Zitelmann PB.GmbH Company बनाई जो Real Estate and Investment Fund Companies के लिए परामर्शदात्री के रूप में जर्मनी में number one पर हैं


पुस्तक के बारे में (About Book)
यह बुक फटाफट अमीर बनने के नुस्खे बताने वाली बुक नहीं हैं। यह बुक तो पिछले 15 दशकों में अपने दम पर सफल हुए प्रसिद्ध हस्तियों की सफलता की कहानियाँ, उनकीं उपयोगी सलाहों, रोचक तथ्यों को प्रस्तुत करतीं हैं।

इस पुस्तक में वर्तमान समय कि Selicon Velly से लेकर पिछले 150 वर्षों में बेहद प्रसिद्ध रहें व्यवसायियों, शीर्ष मैनेजरों, खिलाड़ियो, संगीतकारों, कलाकारों और अन्य सफल व प्रसिद्ध लोगों के जीवन का सार हैं। जिनमें प्रमुख है मैडोना (सिंगर और बिज़नेसवुमन), मार्क ज़करबर्ग (Facebook), रिचर्ड बैन्सन (Vergin), हॉवर्ड शुल्ट्ज (Starbucks), अरनाँल्ड श्वाजनेगर (Actor and Politician), वाँरेन बफे (Invester), स्टीव जॉब्स (Apple), बिल गेट्स (Microsoft), लैरी पेज व सर्गेई ब्रिन (Google), सैम वॅाल्टन (वॅाल्मार्ट), रे क्राक (McDonald’s), माइकल डेल (Dell), जॉन डी. रॅाकेफेलर (Oil Company), डेविड ओगिल्वी (विज्ञापन), वॅाल्ट डिज्नी (Disney), जैक वेल्च (CEO General Electric), लैरी एलिसन (Oracle), रुथ हैडलर (Barbie Doll) आदि

ज़रूर पढ़े:
इस बुक के अनुसार सफलता का डंका बजाने वालें लोगों कि जीवन गाथा का विश्लेषण करने पर उन में और बाकी लोगों में सब से बड़ा फर्क ये पाया कि उनमें अपनें आस-पास के बहुसंख्यक लोगों से अलग होने और पारंपरिक विचारो पर सवाल करने का साहस होता हैं।


इस पुस्तक में कुल 17 अध्यायो में कुछ अलग कर अमीर बनने वाले सफल लोगों कि कहानियों, इनके विश्लेषण, तथ्यों, प्रमाणो, उनकें नजदीकी लोगों व उनकें जीवनी लेखकों के कथनो का समावेश कर उस अध्याय के शिर्षक व सार को बहुत ही सरल तरीकें से समझाया गया हैं। सफल लोगों कि जीवनी (biography) का सार हैं इस पुस्तक में।

Entrepreneur बनने वालोँ को यह book ज़रूर पढनी चाहिए क्योंकि इस बुक में उनकें जैसे ही लोगों के अनुभवों व उनकें बारे में जानने का मोका अवसर मिलता हैं

पुस्तको कि सारणी 

इस Book को Amazon पर देखें – 

यूट्यूब विडियो देख (Watch YouTube Video)


Kuch Alag Karein Ameer Bane (Dare to be Different and Grow Rich by Dr. Rainer Zitelmann) Book Review in Hindi 
ऐसे ही अन्य Update के लिए  आप हमें YouTubeFacebookInstagramTwitter और Telegram पर Join कर सकतें है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें