अब आप WhatsApp का आनंद अपने कम्प्यूटर पर भी ले सकते हैं। WhatsApp अब कम्प्यूटर और फोन दोनों में
उपयोग के लिए उपलब्ध हैं। इसके लिए WhatsApp Web एक कम्प्यूटर आधारित विस्तार
(Extension) हैं।
आप जिन संदेशों को भेजते और प्राप्त करते हैं
उन्हें आपके कम्प्यूटर और फोन दोनों के बीच सिंक (sync) किया जाता हैं, और आप दोनों उपकरणों पर सभी
संदेशों को देख सकते हैं। आप कोई भी काम अपने फोन में करेंगे तो वो WhatsApp
Web में भी होगा और इसके
विपरीत आप जो WhatsApp Web में करेंगे वो फोन में होगा। इस समय, WhatsApp Web केवल Android, iPhone 8.1+, Windows Phone 8.0 and 8.1, Nokia S60, Nokia S40 EVO, BlackBerry and BlackBerry 10 Smartphone के लिए उपलब्ध हैं।
WhatsApp Web आप का दूसरा WhatsApp account नहीं हैं। जब आप अपने कम्प्यूटर और
फोन पर WhatsApp का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपने एक ही Account को दो उपकरणों पर काम में ले रहे हैं।
WhatsApp
Web के लिए इन न्यूनतम आवश्यकताओं का होना जरूरी हैं –
Minimum
requirements for WhatsApp Web –
- आपके फोन पर एक सक्रिय WhatsApp Account हो।
- आपके फोन में WhatsApp का नवीनतम संस्करण हो।
- आपके फोन और कम्प्यूटर पर एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन हो।
- अपने कम्प्यूटर पर वेब ब्राउज़र के रूप में क्रोम, फायरफॉक्स, ओपेरा या सफारी के नवीनतम संस्करण का उपयोग करे।
विडियो देख (Watch Youtube Video)-
How to use WhatsApp on your Computer (PC) / Laptop
with WhatsApp Web in Hindi
WhatsApp Web का उपयोग कैसे करे।
How to use WhatsApp Web.
- अपने कम्प्यूटर पर web.whatsapp.com जाएँ।
- अपने फोन पर WhatsApp खोलें।
- On Android, Nokia S60 and Windows Phone: go to Menu > WhatsApp Web
- On iPhone: go to Settings > WhatsApp Web.
- On BlackBerry: go to Chats > Menu > WhatsApp Web.
- On BlackBerry 10: Swipe down from top of the screen > WhatsApp Web.
- On Nokia S40: Swipe up from bottom of screen > WhatsApp Web.
उपयोग करने के बाद लॉगआउट (logout) करना ना भूले।
ये भी पढ़े -
- Google Input Tools का उपयोग करते हुए हिंदी में कैसे लिखें। ऑनलाइन और ऑफलाइन।
- क्यों और कैसे Blogger पर Free का Blog / Website बनाए (InHindi)?
नोट: हम आपको फोन पर Data
charges के उपयोग से बचने के लिए, WhatsApp वेब का उपयोग करते समय आप हमेशा Wi-Fi से जुड़े रहने का सुझाव देते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें